ETV Bharat / state

Delhi Road Accident: कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, हुई मौत, CCTV में कैद हुआ भीषण हादसा

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 11:06 PM IST

कार सवार ने स्कूटी सवार को रौंदा, हुई मौत
कार सवार ने स्कूटी सवार को रौंदा, हुई मौत

दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर-22 में एक कार सवार ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दी. घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर लगने के बाद स्कूटी चालक कार में ही फंस गया. अब इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

कार सवार ने स्कूटी सवार को रौंदा, हुई मौत,

नई दिल्ली: दिल्ली में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. इस घटना में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से कार सवार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार चालक कुछ दूर तक स्कूटी सवार को घसीटता भी रहा. यह पूरी घटना दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर 22 की है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

घटना बीते 13 जुलाई की है. स्कूटी सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 14 जुलाई को उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान विजय सिंह (50) के रूप में हुई है. वह पत्नी और चार बच्चों के साथ रोहिणी सेक्टर 22 के पॉकेट 13 में रहते थे. बताया जा रहा है कि बीते 13 जुलाई को रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह अपने काम से घर लौट रहे थे, तो घर के नजदीक ही ये दर्दनाक हादसा हो गया.

परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने भी पीड़ित परिवार की मदद के बजाय उनके साथ बदसलूकी की. मृतक की पत्नी के सामने बच्चों का पालन पोषण करना एक बड़ी चुनौती है. चार बच्चों में दो बेटा और दो बेटी हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसके खिलाफ पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है.

दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार: बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए 4000 क्वार्टर शराब का बरामद किया है. इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहित सिंह के रूप में हुई है, जो राजापुरी, उत्तम नगर का रहने वाला है. डीसीपीएम हर्षवर्धन ने बताया की बिंदापुर थाना के हेड कांस्टेबल संजय सिंह पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उनकी नजर गली नंबर 5 राजापुरी इलाके में पड़ी. यहां उन्होंने देखा कि एक शख्स गली में खड़ा था और वह कुछ सामान घर के अंदर लेकर घुसा और दरवाजा झटके से बंद कर लिया.

ये भी पढ़ें: Road Accident: दिल्ली के अलीपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

हेड कांस्टेबल को उसके गतिविधि पर संदेह हुआ .उसके बाद फिर थाना में सूचना देकर मौके पर दूसरे पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. फिर एसएचओ राजेश मलिक की देखरेख में पहुंची पुलिस टीम जब उस घर पर पहुंची और उसका दरवाजे को खुलवाया और तलाशी ली तो 80 कार्टून शराब बरामद किए गए. पुलिस ने दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. आगे की पूछताछ पुलिस टीम कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बस और वैन की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, आठ घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.