ETV Bharat / state

Action on Temple-Mosque: मंदिर ढहाए जाने से पहले की गई पूजा-अर्चना, मंत्री आतिशी ने कार्रवाई पर जताई नाराजगी

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 6:12 PM IST

d
Etv Bharat

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में सड़क किनारे बने हनुमान मंदिर और मजार को रविवार सुबह हटा दिया गया. दोनों धार्मिक ढांचे को हटाने से पहले दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पुजारियों की अगुवाई में प्रतिमा को हटाया गया. वहीं दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है.

मंदिर हटाए जाने से पहले की गई पूजा-अर्चना.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अवैध तरीके से बने धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई प्रशासन के लिए हमेशा से टेढ़ी खीर साबित हुई है. लोगों की आस्था से जुड़े होने के कारण यह मामला संवेदनशील होता है. इसको लेकर प्रशासन को खासी तैयारी करनी पड़ती है. ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस से लेकर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाती है. इसी क्रम में उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में वर्षों पुरानी हनुमान मंदिर और मजार को हटा दिया गया. यहां भी लोगों ने पीडब्ल्यूडी की कार्रवाई का विरोध किया लेकिन शांतिपूर्वक तरीके से ढ़ांचे को हटा लिया गया.

वहीं, रविवार सुबह जब पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कार्रवाई करने के लिए पहुंचे तो वजीरावाद मेन रोड पर अलग ही नजारा देखने को मिला. कार्रवाई शुरू करने से पहले दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी मंदिर के अंदर गए. उन्होंने श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की और हनुमान से कार्रवाई सफल रहने का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने हनुमान की प्रतिमा को पुजारी की अगुवाई में वहां से हटाकर अन्य जगह पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की. मंदिरों में रखे मूर्तियों को मंदिर से आदरपूर्वक निकालकर गाड़ी में रखा और विदा किया गया. इसके बाद ढ़ांचे पर पीडब्ल्यूडी का बुलडोजर चलाया गया. इसी तरह मजार को भी हटाया गया.

कार्रवाई पर मंत्री आतिशी ने जताई नाराजगीः वहीं, इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली सरकार अपनी नाराजगी जाहिर की है. दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया- एलजी साहब, मैंने कुछ दिनों पहले आपसे पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का जो आपका निर्णय, वो आप वापस ले लें. परंतु आज फिर से आपके आदेश पर भजनपुरा में एक मंदिर तोड़ दिया गया है.

etv gfx
etv gfx

पिछले महीने ही आतिशी ने लिखी थी चिट्ठीः पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जून माह में एलजी को पत्र लिखा था. आतिशी ने पत्र में लिखा था- मुझे पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सूचना मिली है कि आपके द्वारा दिल्ली में 14 धार्मिक स्थलों को तोड़ने का आदेश दिया गया है. इसमें 11 मंदिर और 3 मजार शामिल है. मुझे विभाग के अफसरों ने बताया कि जब इन धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने का प्रस्ताव फरवरी 2023 में 'रिलीजियस कमिटी के माध्यम से तत्कालीन गृह मंत्री मनीष सिसोदिया के पास आया तो उन्होंने अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा कि मंदिर तोड़ने के बजाय, हमें अपने प्रोजेक्ट्स का नक्शा बदल लेना चाहिए. परन्तु जब ये फाइल मनीष सिसोदिया से आपके पास गई, तो आपने उनके प्रस्ताव को खारिज कर इन मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का आदेश दिया.

पत्र में आतिशी ने लिखा कि अफसरों ने ऐसा भी बताया है कि आपने फाइल में लिखा कि मंदिरों को तोड़ना लॉ एंड आर्डर का मामला है, इसलिए इसमें निर्णय लेने की पूरी शक्ति आपके पास है. साथ ही आगे से मंदिर को तोड़ने की कोई भी फाइल चुनी हुई सरकार को न भेजकर फाइल को चीफ सेक्रेटरी के माध्यम से सीधे आपके पास भेजा जाए. मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों के साथ जनता की आस्था जुड़ी होती है. इसलिए मेरा आपसे आग्रह है कि आप 11 मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का अपना निर्णय वापस लें ताकि दिल्ली के लोगों की धार्मिक आस्था आहत न हो.

  • LG साहब: मैंने कुछ दिनों पहले आपसे पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का जो आपका निर्णय, वो आप वापस ले लें। परंतु आज फिर से आपके आदेश पर भजनपुरा में एक मंदिर तोड़ दिया गया है।

    मेरा आपसे पुनः निवेदन है की दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य… https://t.co/eNmdXY5DGN

    — Atishi (@AtishiAAP) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः Action on Temple-Mosque: भजनपुरा में बने अवैध मंदिर और मजार को हटाया गया, भारी सुरक्षाबल तैनात

क्या बोले स्थानीय एसडीएमः सीलमपुर के एसडीएम शरत कुमार ने कहा कि यह भजनपुरा इलाका है. इसमें एक हनुमान मंदिर और सड़क के बीच एक मजार थी. हमने आज की कार्रवाई में दोनों को हटाया है. यह पीडब्ल्यूडी की सड़क है और हमने 15 दिन का नोटिस दिया था जो 15 मई को खत्म हो गया था. इस पर कार्रवाई न होने पर जिला उत्तर-पूर्व की तरफ से हमने यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ेंः मंदिरों तोड़ने के विरोध में रामघाट पर जुटे सैकड़ों लोग, आश्वासन देने के बाद भी नहीं पहुंचे सांसद मनोज तिवारी

Last Updated :Jul 2, 2023, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.