ETV Bharat / state

MCD Election 2022: मतदान प्रक्रिया में कन्फ्यूजन के कारण वोटिंग परसेंटेज में कमी

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 6:59 PM IST

मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन लिस्ट और अधिकारियों के पास उपलब्ध लिस्ट में पोलिंग स्टेशन और पोलिंग बूथ में अंतर के कारण मतदाताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. इस वजह से वोटरों को कई जगह भटना पड़ा और कई लोग तो वोट भी नहीं दे पाए. इन्हीं खामियों और कन्फ्यूजन के कारण वोटिंग परसेंटेज में गिरावट आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली में निगम चुनाव को लेकर मतदाता पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार के प्रवक्ता और विधायक संजीव झा ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव की वोटिंग लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है. जिसकी वजह से मतदाताओं को वोट डालने में परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि जल्द रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव आयोग से बात करेंगे, ताकि मतदाता सही और समय पर वोटिंग हो सके.

विधायक संजीव झा ने बताया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जो लिस्ट अपलोड है, उसमें और बूथ में मौजूद लोगों के पास लिस्ट में अंतर है. उस सूची में मदतदाता के पोलिंग बूथ और क्रमांक बदला हुआ है, जिसको लेकर मतदाता भ्रम की स्थिति में हैं कि वह अब करे तो क्या करें. कन्फ्यूजन के कारण कई ऐसे मतदाता हैं, जो कई जगह चक्कर काट कर बिना वोट डाले वापस चले गए. दिल्ली में दोपहर 1 बजे तक मात्र 19 परसेंट वोटिंग हुई है जो अनुमान से कम मानी जा रही है. लगातार मतदाताओं में हो रहे कंफ्यूजन और समस्याओं को भी इस कम परसेंटेज की एक बड़ी वजह माना जा रहा है.

इतनी परेशानियों के बाद भी लोग अभी भी मतदान करने के लिए लाइन में लगे हैं. उन्हें अपनी बारी का इंतजार है, लेकिन इस तरीके की कन्फ्यूजन को ही कहीं ना कहीं परसेंटेज में कमी का कारण माना जा रहा है.

मतदान प्रक्रिया में कन्फ्यूजन के कारण वोटिंग परसेंटेज में कमी

ये भी पढ़े: दिल्ली नगर निगम चुनाव : पॉश इलाके में भी बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन आ रहे हैं मतदान करने

बात दें, मतदान के बीच पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा, आईपी एक्सटेंशन इलाके में मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी. मतदान केंद्र के अंदर जो पोलिंग एजेंट के पास पुरानी लिस्ट थी, इस लिस्ट में लगभग चार अपार्टमेंट ऐसे हैं जिनमें लगभग 35-40 लोगों के नाम नहीं जुड़े हैं. नई लिस्ट अंदर नहीं है. जो लोग वोट डालने जा रहे हैं, एजेंट अपनी लिस्ट देखकर उन्हें वापस भेज रहे हैं जबकि नई वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.