ETV Bharat / state

MCD Election : नई-पुरानी वोटर लिस्ट में उलझे मतदाता, नाम न होने से नेता-जनता सब परेशान

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 3:41 PM IST

मतदान के बीच पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा, आईपी एक्सटेंशन इलाके में मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी. मतदान केंद्र के अंदर जो पोलिंग एजेंट के पास पुरानी लिस्ट थी, इस लिस्ट में लगभग चार अपार्टमेंट ऐसे हैं जिनमें लगभग 35-40 लोगों के नाम नहीं जुड़े हैं. नई लिस्ट अंदर नहीं है. जो लोग वोट डालने जा रहे हैं, एजेंट अपनी लिस्ट देखकर उन्हें वापस भेज रहे हैं जबकि नई वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल है.

वोटर लिस्ट में नाम न होने से मतदाता परेशान
वोटर लिस्ट में नाम न होने से मतदाता परेशान

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से मतदाता सूची में नाम ना होने को लेकर के नेता से लेकर जनता तक परेशान रहे. सब एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे. नई दिल्ली क्षेत्र हो या मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली सभी जगह एक जैसा हाल रहा. इस संबंध में फौरी तौर पर चुनाव आयोग की तरफ से कोई हस्तक्षेप नहीं करने से सैकड़ों लोग बिना वोट डाले ही मतदान केंद्र से मायूस होकर वापस लौट गए.

दोपहर बाद चुनाव आयोग की तरफ से यह संदेश जारी किया गया कि 14 नवंबर तक मतदाता सूची को अपडेट कर नई लिस्ट जारी की गई थी. मतदान केंद्र पर नई व पुरानी लिस्ट दोनों होने से कुछ समस्या उत्पन्न हुई. आयोग ने मतदाताओं से अपील की कि जिनका नाम पुरानी सूची में नहीं है वे मतदान केंद्र पर उपलब्ध नई सूची में भी अपना नाम पता जरूर चेक करें. संभावना है कि उनका नाम समीप के ही किसी बूथ में होगा जहां वे वोट डाल सकते हैं. इस संदेश को पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया व पॉलिटिकल पार्टियों का भी सहारा लिया गया. लेकिन दोपहर बाद भी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी इस बात पर अड़े रहे कि उनके क्षेत्र के सैकड़ों मतदाताओं का नाम सूची से हटा दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी भी अपना नाम नई-पुरानी लिस्ट में चेक करवाने की वजह वोट डालने नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार


मतदान के बीच पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा, आईपी एक्सटेंशन इलाके में मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी. मतदान केंद्र के अंदर जो पोलिंग एजेंट हैं उनके पास पुरानी लिस्ट थी, इस लिस्ट में लगभग चार अपार्टमेंट ऐसे हैं जिनमें लगभग 35-40 लोगों के नाम नहीं जुड़े हैं. नई लिस्ट अंदर नहीं है. जो लोग वोट डालने जा रहे हैं, एजेंट अपनी लिस्ट देखकर उन्हें वापस भेज रहे हैं जबकि नई लिस्ट में उनका नाम शामिल है. दक्षिण-पश्चिमी व पश्चिमी जिले में 85 साल से अधिक के कई बुजुर्ग मतदाता इस बार मतदान से वंचित रह जाएंगे. इन बुजुर्गों के वोट बैलेट पेपर से नहीं लिए जा सके. बूथ अधिकारी ने बताया कि उनके पास अभी तक बैलेट पेपर पहुंचे ही नहीं हैं. राज्य चुनाव आयोग ने सभी को ई-मेल के माध्यम से सूचित किया है पर किसी का कोई जवाब नहीं आया है.

मतदान के बीच ही बीजेपी ने मतदाताओं तक इस बात को पहुंचाने के लिए संदेश जारी करना शुरू किया. सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों के जरिए जारी संदेश में कहा कि अगर आप वोट डालने जाएं और आपको बताया जाए कि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो घबराएं नही. कुछ गलियों, कॉलोनी के वोट वार्ड बदल जाने से पोलिंग स्टेशन बदले हैं. किसी तरह की असुविधा होने पर नजदीकी बीजेपी टेबल पर सम्पर्क करें. बता दें कि एमसीडी के सभी 250 वार्ड के लिए रविवार को मतदान हो रहा है. सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगा. इस चुनाव में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी, निगम में काबिज भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. एमसीडी चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस समर में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.