ETV Bharat / state

भलस्वा झील पर छठ पूजा के बाद फैली गंदगी को साफ करने के लिए पहुंचे पूर्व निगम पार्षद

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 9:27 PM IST

छठ पूजा समाप्त होने के बाद तालाबों में गंदगी का अंबार लग गया है. इसको देखते हुए मंगलवार को भलस्वा झील पर साफ सफाई करने के लिए पूर्व निगम पार्षद अजय शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने छठ घाट पर सभी पूजा सामग्रियों को इकट्ठा कर घाट पर साफ सफाई की. उन्होंने लोगों से गंदगी ना फैलाने का निवेदन भी किया.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/02-November-2022/16816167_494_16816167_1667403948588.png
छठ पूजा के बाद फैली गंदगी को साफ करने के लिए पहुंचे पूर्व निगम पार्षद

नई दिल्ली: भलस्वा झील पर दिल्ली का सबसे बड़ा छठ घाट हर साल बनाया जाता है. वहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठी मैया की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. पूजा की सारी सामग्री लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भलस्वा झील पर बने छठ घाट पर इस साल भी पहुंचे.

उगते हुए सूरज डूबते हुए सूरज को अर्घ देकर छठी मैया के पूजा अर्चना की, लेकिन हर साल की तरह इस साल भी पूजन सामग्री फल फूल घाट पर ही छोड़ कर चले गए, जिससे पूरे भलस्वा झील के चारों तरफ किनारों पर गंदगी का अंबार दिखाई दे रहा था. उसी की साफ सफाई के लिए आज पूर्व निगम पार्षद अजय शर्मा भलस्वा झील पहुंचे और उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ भलस्वा झील पर साफ सफाई का काम किया.

छठ पूजा के बाद फैली गंदगी को साफ करने के लिए पहुंचे पूर्व निगम पार्षद

अजय शर्मा ने कहा कि दिल्ली के लिए ये झील बहुत महत्वपुर्ण हैं, इन जिलों की वजह से दिल्ली में पयर्टन को और बढ़ावा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि यहां हर रोज सुबह-सुबह लोग टहलने आतें हैं, मगर गंदगी की वजह से वो लोग भी नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि झील की सफाई में नगर निगम के मजदूरों के अलावा प्राइवेट मजदूरों को भी लगाया गया है और जल्द झील क साफ़ कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली वालों ने केजरीवाल को सुनाई खरी खोटी

छठ पूजा के पहले नगर निगम सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता तालाबों और नदी तटों की सफाई में जुटे थे. पूजा समाप्त होने के बाद साफ सफाई का काम भुला दिया गया. स्वच्छता अभियान को लेकर दौरे मापदंड व दिखावे के कारण जमीनी हकीकत नहीं बदल रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.