ETV Bharat / state

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली वालों ने केजरीवाल को सुनाई खरी खोटी

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 5:57 PM IST

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. लोगों का कहना है कि अब आम आदमी पार्टी पहले जैसी पार्टी नहीं रही पूरी तरफ से बदल चुकी है. अब इनके मंत्री हर रोज भ्रष्टाचार में लिप्त हो रहे हैं.

delhi news
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में लगातर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचता जा रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सरकार भी कदम उठा रहीं है लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदम नाकाम साबित हो रहे हैं. दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हालात खराब हो रही हैं. बुजुर्गों और बच्चों को दिल्ली की हवा में सांस लेने में तकलीफ होने लगी है. आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 पहुंच गया है. जो बहुत खराब की श्रेणी में आता है.

दिल्ली के लोधी रोड पर AQI 349 है, वह भी काफी खराब है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास AQI 387 और मथुरा रोड पर 388 तक चला गया है. ये भी बेहद खराब की श्रेणी में आता है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक तरफ पंजाब में पराली जलाना भी बड़ी वजह माना जा रहा है. वहीं, दिल्ली के लोगों का कहना है कि पहले तो दिल्ली में इस दिवाली पर पटाखे पूर्ण रूप से बैन थे फिर भी दिवाली के दिन पूरी दिल्ली में पटाखे खूब चलाए गए .

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण

कुछ लोग दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहले आम आदमी पार्टी की जब पंजाब में सरकार नहीं थी तब तो दिल्ली के मुख्यमंत्री हर रोज पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराते थे. आज पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार है. लेकिन अब वह एक शब्द तक नहीं बोलते हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा, मंत्री ने की घर से काम करने और निजी वाहनों का इस्तेमाल न करने की अपील

लोगों ने यहां तक कह दिया की करोड़ों की लगात से दिल्ली में स्मॉग टावर दिल्ली सरकार ने बनाए थे. आज हमें तो नहीं लग रहा कोई भी स्मॉग टावर काम कर रहा है. दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में अब फर्क आ गया है. अब आम आदमी पार्टी पहले जैसी पार्टी नहीं रही पूरी तरफ से बदल चुकी है. अब इनके मंत्री हर रोज भ्रष्टाचार में लिप्त हो रहे हैं. दिल्ली में प्रदूषण अपने बड़े स्तर पर है और दिल्ली सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है. दिल्ली में कोई भी सरकार आ जाए लेकिन जनता के बारे में कोई नहीं सोचता है सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं.

ये भी पढ़ें : सुदामा पुरी स्थित प्लास्टिक की बोतल के गोदाम में लगी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.