ETV Bharat / state

Negotiable Instruments Act के तहत फरार चल रहे शातिर भगौड़े को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 10:35 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली पुलिस ने पालम गाँव से एक भगौड़े को (Delhi Police arrested vicious fugitive) गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रोहित भारती के रूप में हुई है. आरोपी 2017 के दर्ज निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के मामले के तहत फरार चल रहा था.

नई दिल्ली: दिल्ली के पालम गाँव थाना की पुलिस ने एक भगौड़े को (Delhi Police arrested vicious fugitive) गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रोहित भारती के रूप में हुई है. वह सागरपुर के जगदंबा विहार का रहने वाला है.

साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी मनोज सी. के अनुसार, एसीपी और एसएचओ पालम गांव की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, रामनिवास स्वामी और अन्य की टीम ने इसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. डीसीपी ने बताया कि भगौड़ों के लंबित मामलों को देखते हुए जिले के सभी थानों को भगौड़ों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे. सभी थानों में एक समर्पित टीम का गठन किया गया है, जो लगातार भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित कर और उनके लोकेशन को ट्रैक कर उनकी पकड़ के लिए लगी हुई है. Negotiable Instruments Act

इसी क्रम में पालम गाँव थाने की पुलिस टीम को सूत्रों से इसके बारे में सूचना मिली, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोच लिया.
आरोपी 2017 के दर्ज निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के मामले के तहत फरार चल रहा था. कोर्ट की कार्रवाई से बचने की वजह से यह लगातार गायब रहता था. जिस कारण सात सितंबर को द्वारका कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित कर दिया था.

दिल्ली पुलिस ने शातिर भगौडें को दबोचा

ये भी पढ़ें: चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक बाजार में लगी भीषण आग, रात भर जलती रही दुकानें

इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.