ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आधा दर्जन आरोपियों को दबोचा

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:52 AM IST

Updated : Mar 18, 2023, 9:16 AM IST

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली के रोहिणी जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को कई निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो मामलों का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें पहला मामला लूट का है, जबिक दूसरा सट्टा रैकेट से जुड़ा हुआ है.

नई दिल्ली : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए वांछित बदमाश अखिल उर्फ माया को रोहिणी जिला की स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी मूलरूप से गांव सवेली जिला सोनीपत, हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने हथियार कहां से और कब लाया था.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को शालीमार बाग में लूट की वारदात में शामिल आरोपी अखिल उर्फ माया के उत्तरी रोहिणी इलाके में आने की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर एसीपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर पवन की देखरेख में एक टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया.

पुलिस ने सूचना के आधार पर उत्तरी रोहिणी इलाके में घेराबंदी करके आरोपी को दबोच लिया. साल 2016 में आरोपी शालीमार बाग इलाके में एक लूट की वारदात में शामिल था. पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. वह ड्राइवर के रूप में काम करता था. आरोपी पहले भी चार वारदातों में शामिल रहा है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दो वारदातों का खुलासा होने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें : Madrasas in Assam : असम में सभी मदरसों को बंद कर देंगे : हिमंत बिस्वा सरमा

सट्टा रैकेट का भंडाफोड़

विजय विहार पुलिस ने एक सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 24,380 रुपये नकद, जुआ पर्ची, ताश आदि जब्त किया है. आरोपियों की पहचान सट्टा संचालक राजेश कुमार और मनवीर सहित जय, अशोक और सुरेश के रूप में हुई. डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि जिले में जुआ और अवैध शराब सहित संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के मकसद से ऑपरेशन प्रतिबंध की शुरुआत की गई है. ऑपरेशन "प्रतिबंध" के तहत सभी थाना पुलिस को ऐसी अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इस उद्देश्य के लिए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी. इसी कड़ी में विजय विहार पुलिस ने सूचना के आधार फेज-2 में छापा मारा और सट्टा खेलने और चलाने के आरोप में दो संचालकों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

राजपार्क थाना इलाके में फायरिंग

बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके में बीती रात कुछ बदमाशों ने एक झगड़े के दौरान एक युवक पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी की इस घटना में एक युवक के पैर में गोली लगी, घायल हालत में युवक को नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का घायल युवक से पहले भी झगड़ा हो चुका है.

बाहरी जिला के डीसीपी हरेंद्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार घायल रवि शादी विवाह में ढोल बजाने का काम करता है. पुलिस के मुताबिक एक साल पहले आरोपी अरुण ऊर्फ पूसी के साथ रवि का झगड़ा हुआ था. घटना की रात आरोपी अरुण अपने दोस्त इस्माइल के साथ आया और रवि के साथ झगड़ा करने लगा, जब रवि ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर फायरिंग कर दी. पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपी आरोपी रवि से रंगदारी की मांग कर रहे थे. वहीं, पुलिस का कहना है कि रंगदारी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें : Atishi Letter to LG: आतिशी ने PWD सचिव की नियुक्ति को लेकर LG को लिखा पत्र

Last Updated :Mar 18, 2023, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.