ETV Bharat / state

Ramlila In Delhi: अंगद के किरदार में भाजपा सांसद मनोज तिवारी, तो रावण के किरदार में पुनीत इस्सर

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 2:19 PM IST

Manoj Tiwari & Puneet Issar in role of Ramlila
मनोज तिवारी ,पुनीत इस्सर रामलीला में

दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित नव श्री मानव धर्म रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में आठवें दिन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे मनोज तिवारी और पुनीत इस्सर. भाजपा सांसद मनोज तिवारी यहां अंगद की भूमिका में तो वहीं रावण के किरदार में दिखे मशहूर एक्टर पुनीत इस्सर. Manoj Tiwari And Puneet Issar Role In Ramlila

मनोज तिवारी ,पुनीत इस्सर रामलीला में

नई दिल्ली : दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित नव श्री मानव धर्म रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में आठवें दिन अंगद के किरदार में भाजपा सांसद मनोज तिवारी नजर आए, वहीं रावण के किरदार में मशहूर एक्टर पुनीत इस्सर दिखे. हनुमान जी द्वारा लंका में आग लगाने, हनुमान- रावण संवाद और अंगद- रावण संवाद के दृश्य को देखकर हजारों की संख्या में मौजूद लोग मंत्र मुग्ध. पुनीत इस्सर और मनोज तिवारी ने अपने अभिनय से समां बांधा. 9 दिनों तक पूरे रामायण में रामलीला का मंचन और दसवें दिन रावण दहन को आज भी बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, जिसको देखने के लिए हर वर्ग के लोग हजारों की संख्या में मॉडल टाउन में आयोजित रामलीला मंचन का आनंद लिया.

इससे पहले रामलीला की शुरुआत में हनुमान और रावण के संवाद ने भी खूब समा बांधा. आठवें दिन हनुमान द्वारा लंका दहन और हनुमान रावण संवाद दिखाया गया था कि मेघनाथ किस तरीके से हनुमान को बंदी बनाकर रावण के दरबार में लाते हैं. उसके बाद हनुमान रावण का संवाद होता है. फिर हनुमान जी के द्वारा लंका में आग लगाई जाती है. इस दृश्य में रावण के किरदार में महाभारत के दुर्योधन पुनीत इस्सर ने लोगों की भरपूर तालियां और वाहवाही बटोरी. उनका एक-एक डायलॉग लोग ध्यान लगाकर सुन रहे थे. अंगद की भूमिका में भाजपा सांसद मनोज तिवारी दिखाई दिए.

पुनीत इस्सर ने बताया कि मैं रामलीला में मंचन करने वाले को असली कलाकार कहता हूं. क्योंकि यहां रीटेक करने का मौका नहीं मिलता. इसलिए उन्हें रियल प्ले से ज्यादा रियल प्ले में किरदार निभाने में मजा आता है. साथ उन्होंने संदेश दिया कि हर व्यक्ति के अंदर अच्छाई और बुराई है, जिसे पहचानने की जरूरत है और रावण रूपी बुराई को खत्म करके एक बेहतर समाज बनाने की जरूरत है. अंगद का किरदार निभा रहे सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से युवा पीढ़ी भी रामलीला के मंचन की तरफ अपना रुख कर रहे हैं, जो आने वाले भविष्य के लिए बेहतर संकेत है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज, इस साल 15 अक्टूबर तक काटे गए डेढ़ लाख से अधिक चालान

ये भी पढ़ें : कुंभकरण को युद्ध के लिए जगाना, कुंभकरण रावण संवाद का मंचन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.