ETV Bharat / state

22 जनवरी को लेकर दिल्ली के व्यापारियों में व्यापक उत्साह, 100 से अधिक बड़े बाजारों में दिवाली मनाने की तैयारी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2024, 12:08 PM IST

22 जनवरी को 100 से अधिक बड़े बाजारों में दिवाली मनाने की तैयारी
22 जनवरी को 100 से अधिक बड़े बाजारों में दिवाली मनाने की तैयारी

enthusiasm among the traders for 22 January :22 जनवरी को राम मंदिर महोत्सव को लेकर दिल्ली के बाजारों में काफी रौनक और व्यापारियों में काफी उत्साह है.चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि 100 से अधिक रिटेल और थोक बाजारों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और 22 जनवरी को पार्टी और नेता से हटकर श्रीराम को ध्यान में रखकर दिवाली मनाने की तैयारी है .

नई दिल्ली : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर दिल्ली के बाजारों में भी जबरदस्त उत्साह है. इसके आयोजन को लेकर सभी मार्केट एसोसिएशंस तैयारियों में जुटे हैं. दिल्ली में व्यापारियों और उद्योगपतियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि 100 से अधिक रिटेल और थोक बाजारों में 22 जनवरी को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

प्रत्येक मार्केट एसोसिएशन अपने प्रोग्राम साझा कर रही है. एक-दूसरे के आइडिया को व्यापारिक संस्थाएं फॉलो कर रही हैं. कश्मीरी गेट में भंडारा होगा, कमला नगर में लड़ियां लग गई हैं. खान मार्केट में भगवा झंडियां लग चुकी हैं. करोल बाग वाले भी तैयारियों में जुटे हैं. लक्ष्मी नगर में सुंदरकांड होगा. दरीबा कलां में दिवाली की तरह लाइटिंग होगी वहीं ज्वेलर्स डिस्काउंट देंगे.

यहां राम कॉन्सर्ट भी होगा. सभी के लिए भंडारे होंगे. भागीरथ पैलेस में लड्डुओं के डिब्बे बांटे जाएंगे. गेट सजाए जाएंगे.नया बाजार में सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है.सरोजिनी नगर मार्केट में 21 हजार दीये जलाए जायेंगे.लाजपत नगर बाजार में भगवा गुब्बारे और झंडे लगाए जायेंगे. सुंदर काण्ड का पाठ किया जाएगा.रोहिणी में खास इंतजाम हो रहे हैं. नेहरू प्लेस के दुकानदार भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपावली मनाएंगे.

चांदनी चौक और सदर बाजार में 22 जनवरी को विशेष सजावट की जाएगी और शोभा यात्रा निकाली जाएगी. बृजेश गोयल ने बताया कि राम मंदिर को लेकर हर दुकानदार उत्साहित हैं. सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि राम मंदिर उद्घाटन को लेकर दिल्ली में 15 हजार करोड़ रुपए का व्यापार होने की उम्मीद है. सदर बाजार, चांदनी चौक, मालीवाड़ा, किनारी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर, टैंक रोड़ जैसे बाजारों से काफी सामान दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू किया 11 दिन का अनुष्ठान, ऑडियो शेयर किया

राम मंदिर माॅडल, राम पोशाक, माला, मुकुट, धनुष, ध्वजा, लाॅकेट, चाबी के छल्ले, राम जी की फोटो आदि की विशेष डिमांड देखी जा रही है. झंडे 60 रूपए से लेकर 300 रूपए में बिक रहे हैं.बिल्ले की कीमत 50 रूपए प्रति पीस है. राम मंदिर के खूबसूरत माॅडल 200 रूपए से लेकर 1000 रूपए में बिक रहे हैं. बाजारों में बड़ी संख्या में राम जी की फोटो के कुर्ते, टी शर्ट बिक रहे हैं.

मिट्टी के दिए, रंगोली, मिठाइयां, गिफ्ट आइटम्स, फूलों की सजावट, आर्केस्ट्रा, टेंट एवं डेकोरेशन, बिजली की लड़ियों का व्यापार करने वाले लोगों का व्यापार एकदम से बढ़ गया है. बृजेश गोयल ने बताया कि व्यापारियों में इस बात को लेकर भी सहमति बनी कि भगवान राम सबके हैं और भगवान से बड़ा कोई भी नहीं है इसलिए राम मंदिर उद्घाटन के जश्न में ना ही किसी राजनीतिक पार्टी का बैनर या झंडा लगेगा और ना ही किसी राजनेता की फोटो लगेगी जिससे कि सभी लोग कार्यक्रमों में शामिल हो सकें.

ये भी पढ़ें : राम मंदिर कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.