ETV Bharat / state

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प, छह जवान घायल Top Ten News at 9PM

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 8:58 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

  • अरुणाचल प्रदेश: तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प, छह जवान घायल

चीनी सैनिकों ने 9 दिसंबर 2022 को फिर से एक दुस्साहस किया, जिसका भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से मुकाबला किया और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई सौ चीनी सैनिकों ने एलएसी पर आने की कोशिश की. लेकिन समय रहते ही भारतीय सैनिकों ने उन्हें देख लिया और उन्हें वहां से भगा दिया. हालांकि, इस दौरान छह भारतीय सैनिक घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है. कई चीनी सैनिक भी घायल हुए हैं.

  • बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज पर दर्ज कराया मानहानि का केस

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora files defamation case against Jacqueline) ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है, जिसमें बदनाम करने के कारणों से उन पर मानहानि के आरोप लगाए गए है. फतेही के अनुसार दोनों एक ही क्षेत्र में काम करते हैं और समान बैकग्राउंड से हैं. उनका पूरा आरोप है कि फर्नांडीज ने अपने हित के लिए और मेरे करियर को नष्ट करने के लिए आपराधिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की.

  • मेरा पति सनकी है, मेरे पति से मेरी जान बचाओः सब इंस्पेक्टर डॉली तेवतिया

दिल्ली के नजफगढ़ थाना इलाके से एक महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ पिटाई का वीडियो (Video of woman sub inspector being beaten up in Najafgarh goes viral) सामने आया है. पीड़ित डॉली तेवतिया ने बताया कि उसका पति सनकी है और कभी भी उसकी जान ले सकता है.

  • नीतीश का बड़ा खुलासा : इन 2 लोगों की सलाह पर किया था BJP से ब्रेकअप

Bihar Politics बिहार में नई सरकार बनने के चार महीने के बाद नीतीश कुमार ने बड़ा खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पार्टी के नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव और ललन सिंह के सलाह पर बीजेपी से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन के साथ गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

  • अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से राहत, सुलतानपुर के आपराधिक मुकदमे पर लगी रोक

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए, उनके खिलाफ सुलतानपुर जनपद में चल रहे आपराधिक मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगा दी है.

  • BJP सांसद मनोज तिवारी के घर गूंजी किलकारी, 51 साल की उम्र में तीसरे बच्चे के पिता बने

भोजपुरी सिंगर-एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में फिर से पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी ने सोमवार को पुत्री को जन्म दिया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्विटर पर उन्हें खूब बधाईयां संदेश मिल रही है. (BJP MP Manoj Tiwari becomes father of third child at age of 51)

  • जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई के सत्येंद्र जैन की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराया

सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Minister Satyendar Jain) की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

  • केंद्र सरकार ने कहा- जून 2023 तक पूरी हो सकती हैं स्मार्ट शहरों की परियोजनाएं

केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन (एससीएम) को पूरा करने की अवधि जून 2023 तक बढ़ा दी है. मौजूदा समय में पूरे देश के 100 शहरों में 2,752 परियोजनाएं चल रही हैं. इस बारे में आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री (MoHUA) कौशल किशोर ने जानकारी दी है.

  • रिजर्व बैंक ने तीन साल पहले ही 2000 रु. के नोट छापने बंद कर दिए : सुशील मोदी

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि दो हजार रु के नोट छपने बंद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले ही रिजर्व बैंक ने इसे छापना बंद कर दिया है. उन्होंने आज राज्यसभा में सरकार से इन नोट को पूरी तरह से बंद करने का आग्रह किया है.

  • बटलर और अमीन ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

इंग्लैंड के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान जोस बटलर को नवंबर महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है. दूसरी तरफ महिला खिलाड़ियों में पाकिस्तान की सिदरा अमीन को नवंबर महीने के लिए यह पुरस्कार मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.