ETV Bharat / state

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज पर दर्ज कराया मानहानि का केस

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 7:27 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora files defamation case against Jacqueline) ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है, जिसमें बदनाम करने के कारणों से उन पर मानहानि के आरोप लगाए गए है. फतेही के अनुसार दोनों एक ही क्षेत्र में काम करते हैं और समान बैकग्राउंड से हैं. उनका पूरा आरोप है कि फर्नांडीज ने अपने हित के लिए और मेरे करियर को नष्ट करने के लिए आपराधिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की.

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब साथी कलाकार नोरा फतेही ने उन पर मनगढ़ंत बातें कहने का मामला दर्ज कराया है. उनके साथ 15 मीडिया संस्थानों (ईटीवी भारत नहीं) पर भी डिफेमेटरी आर्टिकल पब्लिश करने और मनगढ़ंत बातें कहने, प्रसारित करने का आरोप लगाया है. फतेही ने यह शिकायत पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की है.

200 करोड़ रुपए के ठगी मामले में दोनों हैं आरोपीः नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ रुपए के ठगी के एक मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ आरोपी हैं. दोनों अभिनेत्रियों को आर्थिक अपराध शाखा ने एक साथ बैठाकर पूछताछ भी की थी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों अभिनेत्रियों ने सुकेश से महंगे गिफ्ट लिए. इसी को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. नोरा फतेही के वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि जैकलिन फर्नांडीस ने नोरा फतेही के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि मैंने ही नहीं, बल्कि अन्य कई अभिनेत्रियों ने सुकेश से उपहार लिए लेकिन उन्हें गवाह बना दिया गया. जबकि मुझे अपराधी बना दिया गया.

वहीं, मीडिया हाउसेस पर पूछताछ के दौरान पब्लिश किए गए अलग-अलग आलेखों पर सवाल उठाते हुए शिकायत दी गई है. कोर्ट को दी गई शिकायत में अपील की गई है कि सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत कार्यवाही कर मामले से संबद्ध उचित आदेश जारी किए जाएं.

यह भी पढ़ेंः मलाइका अरोड़ा ने की नोरा फतेही की इंसल्ट? शो छोड़कर भागी 'दिलबर गर्ल'

बता दें, नोरा फतेही और जैकलिन फर्नांडीस को पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था. सुकेश ने दोनों अभिनेत्रियों को महंगी कारें और तोहफे उपहार के तौर पर दिए. इस मामले में नोरा फतेही से प्रवर्तन निदेशालय भी पहले पूछताछ कर चुका है.

2 दिसंबर को नोरा ED के सामने हुईं थी पेशः अभिनेत्री नोरा फतेही कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और सहयोगियों के खिलाफ चल रही धन शोधन जांच के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 2 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुईं थी. फर्नांडीज और फतेही दोनों ने मामले में गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज कराया है. इससे पहले ईडी ने फर्नांडीज की 7.2 करोड़ रुपये की सावधि जमा कुर्क की थी, जिसने इन उपहारों और संपत्तियों को अभिनेत्रियों द्वारा प्राप्त अपराध की आय करार दिया था.

यह है मामलाः दिल्ली पुलिस ने फोर्टिस हेल्थ केयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी आदित्य सिंह समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों से जबरन वसूली के मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुकेश से संपर्क में रहने के चलते कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में है.

Last Updated :Dec 12, 2022, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.