ETV Bharat / state

MCD Election: चुनाव मैदान में 556 करोड़पति प्रत्याशी, 139 उम्मीदवार दागी, पढ़िए Top Ten at 9PM

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 9:05 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

  • Delhi Liquor Scam: ED ने आरोपी समीर महेंद्रु के खिलाफ चार्जशीट दायर की, सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कारोबारी समीर महेंद्रु के खिलाफ 3000 पन्नों की आरोप पत्र दाखिल किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी से माफी मांगने को कहा है. वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

  • MCD Election: चुनाव मैदान में 556 करोड़पति प्रत्याशी, 139 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है. कुल 1349 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस बार धनवान प्रत्याशियों की संख्या सर्वाधिक है. साल 2017 के मुकाबले 2022 में धनवान प्रत्याशियों की संख्या 12 फीसद बढ़ी है. वहीं, कुल प्रत्याशियों में से 10 फीसद यानी 139 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

  • दिल्ली नगर निगम के काम का विज्ञापन के जरिए श्रेय लूटा केजरीवाल ने : गौतम गंभीर

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने Etv Bharat से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) ने बेहतरीन काम किया है और इसका लाभ नगर निगम चुनाव में बीजेपी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि निगम के काम का श्रेय दिल्ली सरकार ने अपने विज्ञापन के माध्यम से लूटने का काम किया.

  • जेल में नहीं मिलेंगे ड्राई फ्रूट्स और फल, सत्येंद्र जैन की याचिका कोर्ट ने खारिज की

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi government minister Satyendar Jain) की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने तिहाड़ में खाने में ड्राई फ्रूट्स और फलों की मांग की थी.

  • मुफ़लिसी में कभी आत्महत्या करने की सोची थी, आज 200 परिवारों को रोजगार दे रही हैं फूलबासन बाई

पद्मश्री से सम्मानित फूलबासन बाई यादव(Phoolbasan Bai Yadav) एक ऐसी शख्सियत हैं जिनकी कहानी आज हर कोई सुनना चाह रहा है. वह जेएनयू में चल रहे stree 2020 में बतौर वक्ता शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

  • दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

विक्रम गोखले का पुणे में निधन हो गया है. एक्टर ने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

  • हिमाचल नतीजों से पहले कांग्रेस में सरगर्मी तेज, सीएम पद के लिए अभी से लॉबिंग!

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 8 दिसंबर को होगा, लेकिन राज्य के कांग्रेस नेताओं की राजधानी दिल्ली में सरगर्मी बढ़ी हुई है. सूत्रों की मानें तो पार्टी के आंतरिक सर्वे के बाद सीएम पद की दौड़ के लिए अभी से लॉबिंग शुरू हो गई है (Himachal CM hopefuls doing the rounds in Delhi). ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट.

  • एनडीटीवी का अधिग्रहण एक जिम्मेदारी है, न कि व्यावसायिक अवसर : गौतम अडाणी

अडाणी ग्रुप (Adani Group) ने एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. साथ ही 26 फीसदी हिस्सेदारी ओपन ऑफर के जरिए खरीदने का एलान किया है. इस बीच अरबपति गौतम अडानी ने कहा है कि 'एनडीटीवी की खरीद उनके लिए एक 'व्यावसायिक अवसर' के बजाय एक 'जिम्मेदारी' थी. साथ ही उन्होंने एनडीटीवी के मालिक-संस्थापक प्रणय रॉय को इसके प्रमुख बने रहने के लिए आमंत्रित किया.

  • TUNISIA VS AUSTRALIA : फीफा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने खत्म किया 12 साल का सूखा, ट्यूनीशिया को 1-0 से हराया

फीफा विश्व कप 2022 में आज पहले मुकाबले में ट्यूनीशिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनिशिया को 1-0 से हरा दिया है.

  • वन क्षेत्र दुनिया भर में 33 मिलियन लोगों को रोजगार देता है, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

आईएलओ, एफएओ और थुनेन-वानिकी संस्थान वन से संबंधित गतिविधियों में वैश्विक कार्यबल का अनुमान लगाने और इस क्षेत्र में श्रम बाजार के रुझानों पर जानकारी व आंकड़ों को शेयर करते हुए एक दिशा प्रदान करने की कोशिश की है. वन और वन क्षेत्रों में लाखों लोगों के लिए रोजगार के अलग अलग तरह के अवसर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.