ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम के काम का विज्ञापन के जरिए श्रेय लूटा केजरीवाल ने : गौतम गंभीर

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 8:49 PM IST

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने Etv Bharat से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) ने बेहतरीन काम किया है और इसका लाभ नगर निगम चुनाव में बीजेपी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि निगम के काम का श्रेय दिल्ली सरकार ने अपने विज्ञापन के माध्यम से लूटने का काम किया.

दिल्ली नगर निगम के काम का विज्ञापन के जरिए श्रेय लूटा केजरीवाल सरकार ने
दिल्ली नगर निगम के काम का विज्ञापन के जरिए श्रेय लूटा केजरीवाल सरकार ने

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि दिल्ली नगर निगम ने बेहतरीन काम किया है. इसका फायदा नगर निगम चुनाव में पार्टी को मिलेगा. बीजेपी जो सिर्फ एक काम नहीं कर सकी, वह प्रचार है.


लगातार घट रही गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई : गौतम गंभीर ने कहा कि गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई लगातार घट रही है. उसकी 40 से 50 फीट तक की ऊंचाई घट चुकी है. कोरोना काल में दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया. संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. ड़ेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी धातक बीमारियों की रोकथाक के लिए सिर्फ दिल्ली नगर ने काम किया है. इसमें दिल्ली सरकार का कोई योगदान नहीं है लेकिन दिल्ली सरकार ने विज्ञापन के माध्यम से निगम के कार्यो का श्रेय लेने का काम किया. निगम ने सड़को का निर्माण कराया, सफाई व्यवस्था बेहतर की, ढलाव घरों को बंद कराया, शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है. निगम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 7 लाख से 8 लाख हो गई है.

बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर

ये भी पढ़ें :-Delhi Liquor Scam: ED ने आरोपी समीर महेंद्रु के खिलाफ चार्जशीट दायर की, सीएम केजरीवाल ने पीएम पर साधा निशाना

निगम का 13 हजार करोड़ रुपये दिल्ली सरकार पर बकाया : दिल्ली सरकार ने निगम के हिस्से का फंड नहीं दिया. निगम का 13 हजार करोड़ रुपये दिल्ली सरकार पर बकाया है, जिसकी वजह से निगम अपने कर्मचारियों को भी वेतन नहीं दे पा रहा है. जिसकी वजह आज दिल्ली की तीनों निगमों को एकीकृत किया गया. दिल्ली नगर निगम ने बहुत काम किया है और काम की ही बदौलत बीजेपी एक बार निगम में सरकार बनाएगी. गंभीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी कूड़े के पहाड़ को लेकर सिर्फ राजनीति करती है. उन्होंने खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिख कर कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए साथ मांगा था लेकिन उनका कोई जवाब नही मिला. बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की 3 हजार से ज्यादा झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को पक्के मकान दिए. अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल कुछ भी नया नहीं बनाया.

ये भी पढ़ें :- सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो हुआ वायरल, जेल के सुपरिंटेंडेंट के साथ मीटिंग करते दिखे

Last Updated : Nov 26, 2022, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.