ETV Bharat / state

TOP Ten News 9 PM : दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, केजरीवाल के घर के बाहर हुए हमले की नहीं होगी SIT जांच

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 9:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

  • दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, केजरीवाल के घर के बाहर हुए हमले की नहीं होगी SIT जांच

दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हुए हमले के मामले में SIT जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस के जवाब और आश्वासन से संतुष्ट है. साथ ही कोर्ट ने पुलिस को मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा को मजबूत करने और स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.

  • Red Fort Attack 2000 : दोषी की समीक्षा याचिका खारिज, मामले में कब-कब क्या हुआ, एक नजर

सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2000 के लाल किला हमले मामले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी मोहम्मद आरिफ उर्फ अशफाक की मौत की सजा बरकरार रखी है. आरिफ की समीक्षा याचिका को खारिज करते हुए चीफ जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि अदालत द्वारा लिए गए विचार की पुष्टि के बाद समीक्षा याचिका खारिज की जाती है. इस पूरे मामले में कब-कब क्या हुआ, एक नजर इस पर.

  • पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

पाक मीडिया ने गुरुवार को बताया कि अज्ञात हमलावरों ने वजीराबाद में अल्लाह हो चौक के पास पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर पर गोलियां चला दीं.

  • जेल में सत्येंद्र जैन को मिलने वाली सुविधाओं पर केंद्र ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव से दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को (Satyendra jain jail) जेल में मिल रही सुविधाओं पर रिपोर्ट मांगी है. प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत को एक वीडियो सौंपा है जिसमें जैन मसाज कराते नजर आ रहे हैं.

  • NCR Air Pollution: नोएडा की 88 हजार गाड़ियों का रद्द होगा रजिस्ट्रेशन, पढ़ें नया सर्कुलर

NCR में वायु प्रदूषण लोगों की मुसीबतें बढ़ा रहा है. लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंचने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. प्राधिकरण ने 88 हजार गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का निर्णय लिया है.

  • सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए ICC ने बनाए हैं 3 नए नियम, जान लीजिए आप

अगर सेमीफाइनल व फाइनल मैचों में बारिश हुयी तो क्या होगा और मैच के परिणाम कैसे निकलेंगे. इस बात चर्चा इसलिए भी हो रही है कि सबसे अधिक तीन मैच मेलबर्न के मैदान पर बारिश की भेंट चढ़े हैं और फाइनल मैच भी वहीं खेला जाना है. ऐसी स्थिति में क्या होगा...

  • सुब्रमण्यम स्वामी के निजी आवास पर भी मुहैया कराई जाएगी वाई श्रेणी सुरक्षा

सुब्रमण्यम स्वामी के निजी आवास पर भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई (y category security on Subramanian Swamy residence) जाएगी. उनकी तरफ से बताया गया कि वह 5 नवंबर तक सरकारी आवास खाली कर देंगे.

  • दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सांकेतिक उपवास पर बैठे विजय गोयल

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं. इस सबके बीच गुरुवार को दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल जंतर-मंतर पर एक दिन का सांकेतिक अनशन कर रहे हैं.

  • केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में शामिल हुए राजकुमार आनंद, उपराज्यपाल ने दिलाई मंत्री पद की शपथ

आम आदमी पार्टी के विधायक राजकुमार आनंद ने आज मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राजनिवास में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) मंत्री पद की शपथ दिलाई. आनंद राजेन्द्र पाल गौतम की जगह लेंगे जिन्होंने धर्मांतरण विवाद के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया था.

  • दिल्ली में छुपकर रह रहे 30 विदेशी नागरिकों को देश से निकाला गया

दिल्ली में छुपकर रह रहे 30 विदेशी नागरिक को जबरन उनके देश वापस भेज दिया गया है. इन विदेशियों की वीजा अवधि खत्म हो गई थी और ये देश की राजधानी में रह कर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.