ETV Bharat / t20-world-cup-2022

सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए ICC ने बनाए हैं 3 नए नियम, जान लीजिए आप

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 1:13 PM IST

ICC  3 New Rules for Semi Final and Final Match in T20 World Cup
आईसीसी T20 विश्व कप 2022

अगर सेमीफाइनल व फाइनल मैचों में बारिश हुयी तो क्या होगा और मैच के परिणाम कैसे निकलेंगे. इस बात चर्चा इसलिए भी हो रही है कि सबसे अधिक तीन मैच मेलबर्न के मैदान पर बारिश की भेंट चढ़े हैं और फाइनल मैच भी वहीं खेला जाना है. ऐसी स्थिति में क्या होगा...

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है आईसीसी T20 विश्व कप 2022 अब धीरे-धीरे अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. इसके कई मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं और कई मैच बारिश के कारण कम ओवरों वाले हुए हैं, जिससे मैच के परिणाम भी प्रभावित हुए हैं. भारत व बांग्लादेश के बीच हुए मैच में जीत की ओर बढ़ रही बांग्लादेश की टीम बारिश के बाद बैकफुट पर आ गयी और तेज खेलने के चक्कर में अपने विकेट गंवाकर 5 रन से मैच हार गयी. अब हर कोई जानने का इच्छुक है कि अगर सेमीफाइनल व फाइनल मैचों में बारिश हुयी तो क्या होगा और मैच के परिणाम कैसे निकलेंगे. इस बात चर्चा इसलिए भी हो रही है कि सबसे अधिक तीन मैच मेलबर्न के मैदान पर बारिश की भेंट चढ़े हैं और फाइनल मैच भी वहीं खेला जाना है.

ICC  3 New Rules for Semi Final and Final Match in T20 World Cup
आईसीसी T20 विश्व कप 2022

आईसीसी T20 विश्व कप 2022 के जारी मैच शेड्यूल के हिसाब से सेमीफाइनल के दो मैच सिडनी और एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है. पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट मैदान में व दूसरा सेमीफाइल 10 नवबंर को एडिलेड क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान में 13 नवंबर को खेला जाएगा.

ICC  3 New Rules for Semi Final and Final Match in T20 World Cup
आईसीसी T20 विश्व कप 2022

इस टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल के लिए अन्य मैचों की अपेक्षा नए नियम बनाए गए हैं, जिन्हें जानने की जरूरत है. आपको बता दें कि यह नियम बरसात के साथ-साथ मैच में किसी और भी प्रकार से बाधा पड़ने के कारण अगले दिन खेला जाएगा. ऐसा सेमीफाइनल व फाइनल मैच का परिणाम निकालने के लिए किया जा रहा है.

पहला नियम
इसके अलावा कई और भी नियम बनाए गए हैं, जिसके अनुसार अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो वह सिडनी में 9 नवंबर को अपना पहला मुकाबला खेलेगी. यह सुविधा उसे होस्ट कंट्री के रूप में सेमीफाइनल खेलने के कारण मिलेगी. वहीं दूसरी टीमों को एडिलेड जाना पड़ेगा.

दूसरा नियम
इसके साथ साथ दूसरा नियम यह बनाया गया है कि यदि सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दौरान बरसात या किसी अन्य कारण से बाधा पड़ती है और मैच निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाता है तो वह मैच अगले दिन पूरा किया जाएगा. ऐसा मैचों के परिणाम अनिवार्य रूप से निकाले जाने के लिए किया जा रहै है.

तीसरा नियम
सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व दिन के साथ साथ एक और प्राविधान बनाया गया है, जो पूरी प्रतियोगिता के अन्य मैचों से अलग था. विश्वकप के अन्य मैचों के लिए यह प्रावधान नहीं था, इसे फाइनल और सेमीफाइनल मैच के लिए बनाया गया है. इसमें बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 10 ओवर की मैच में बल्लेबाजी अनिवार्य होगी. इससे छूट उसी हालत में मिलेगी, जब बैटिंग करने वाली टीम 10 ओवर के मिनिमम कोटे के पहले लक्ष्य हासिल कर ले. लक्ष्य का पीछा कर रही टीम अगर निर्धारित लक्ष्य हासिल नहीं कर पाती है और मैच 10 ओवरों तकर पूरा नहीं होता है तो मैच पूरा नहीं माना जाएगा और उसे अगले दिन रिजर्व दिन में खेलकर पूरा कराया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.