ETV Bharat / state

उत्तर पूर्वी लोकसभा की रोहताश नगर में कन्हैया कुमार ने निकाली पदयात्रा, AAP नेताओं ने लगाए जयकारे - Kanhaiya Kumar Padayatra

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 8:57 PM IST

उत्तर पूर्वी लोकसभा के रोहताश नगर व‍िधानसभा में शुक्रवार को कन्हैया कुमार ने पदयात्रा निकाली. यह पदयात्रा अशोक नगर हनुमान मंद‍िर फाटक से होते हुए मंडोली मार्केट रोड राम नगर, मानसरोवर पार्क पर जाकर समाप्त हुआ.

Etv Bharat
21494884 (Etv Bharat)

नई द‍िल्‍ली: राजधानी द‍िल्‍ली की सातों सीटों में सबसे हॉट सीट नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट बन गई है. इस सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी कन्‍हैया कुमार मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी उनको इंड‍िया गठबंधन प्रत्‍याशी के रूप में समर्थन दे रही है. कन्‍हैया ने शुक्रवार को रोहताश नगर व‍िधानसभा में पदयात्रा न‍िकाली, ज‍िसमें आप और कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शाम‍िल हुए. वहीं, रोहताश नगर से आप की पूर्व व‍िधायक सरिता स‍िंह ने उनका स्‍वागत क‍िया और उनको 'व‍िजयी भव:' का आश‍ीर्वाद भी द‍िया.

कन्‍हैया कुमार ने रोहताश नगर व‍िधानसभा के अंतर्गत आने वाले नंद नगरी के सी ब्‍लॉक से पदयात्रा का शुभारंभ क‍िया, जो अशोक नगर हनुमान मंद‍िर फाटक से होते हुए अशोक नगर लल‍िता मंद‍िर, मस्‍ज‍िद वाली गली 5 नंबर अशोक नगर, शुक्र बाजार चौक, त्‍यागी डेरी, मंडोली रोड, नत्‍थू कालोनी चौक, मंडोली मार्केट रोड राम नगर, मानसरोवर पार्क आद‍ि इलाके में न‍िकाली गई.

इस दौरान वाल्‍मीकि समाज के लोगों की ओर से उनको गुलाबी पगड़ी भी पहनाई गई. AAP की मह‍िला व‍िंग की प्रभारी सर‍िता स‍िंह ने कन्‍हैया कुमार को व‍िजयी भव: कहा. इस दौरान दोनों राजनीत‍िक दलों के कार्यकर्ताओं ने 'हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्‍हैया लाल की' के जयकारे भी लगाए.

कन्‍हैया कुमार का कहना है क‍ि बुराड़ी से लेकर तिमारपुर, करावल नगर, घोंडा, रोहतास नगर, मुस्तफ़ाबाद, सीलमपुर और सीमापुरी तक कहीं भी चले जाइए, कोई ऐसा एरिया नहीं है जहां लोग जाम की, पीने के पानी, क़ानून व्यवस्था की समस्या से परेशान नहीं हैं. उन्‍होंने मनोज त‍िवारी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके सांसद ने 10 साल में इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया, इसलिए मैं आपके बीच आया हूं. आप मुझे मौका दीजिए मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इन तमाम समस्याओं से निजात दिलाने के लिये प्रतिबद्ध रहूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.