ETV Bharat / state

चुनावी मैदान में AAP का वाशिंग मशीन फॉर्मूला, सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप - Delhi Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 10:42 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की.

चुनावी मैदान में AAP का वाशिंग मशीन फॉर्मूला
चुनावी मैदान में AAP का वाशिंग मशीन फॉर्मूला (ETV BHARAT REPORTER)

चुनावी मैदान में AAP का वाशिंग मशीन फॉर्मूला (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर इस बार मुकाबला इंडिया गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में जेल का जवाब वोट से संकल्प सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दक्षिण दिल्ली से उम्मीदवार सहीराम पहलवान के लिए लोगों से मतदान करने की अपील की.

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीते कुछ समय में भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर निशाना साधा. स्टेज पर एक तरफ वाशिंग मशीन का दृश्य बनाया गया तो दूसरी तरफ सेंट्रल जेल की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ समय पहले बीजेपी जिन नेताओं पर हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाती थी, उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर बड़े पदों पर बिठा दिया.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी की वाशिंग मशीन में धुलकर वह सब नेता भ्रष्टाचार मुक्त हो गए. दूसरी तरफ उन्होंने दिखाया कि कैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया व संजय सिंह को फर्जी मामला बनाकर जेल में डाल दिया गया.

भारद्वाज ने लोगों को बताया कि बीजेपी ने सभी भ्रष्टाचारी को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. जबकि, जिन्होंने दिल्ली में जनता के लिए विकास कार्य किए उन सब लोगों को षड्यंत्र के तहत जेल में डाल दिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह ने लोगों के हित के लिए जेल में जाना स्वीकार किया ना कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.