ETV Bharat / state

Top 10 News till 7 AM : DU UG Admission: जारी हुई दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट, छात्र ऐसे चेक करें लिस्ट

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:02 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह सात बजे तक की दस बड़ी खबरें.

  • DU UG Admission: जारी हुई दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट, छात्र ऐसे चेक करें लिस्ट

स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए दिल्ली विश्व विद्यालय ने पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. (DU Released First Merit List) डीयू ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जो उम्मीदवार आवंटित सीट से संतुष्ट हैं, उन्हें 21 अक्टूबर तक अपनी स्वीकृति देनी होगी. साथ ही दाखिले के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स ले जाने हैं उनकी भी लिस्ट जारी की है.

  • देश में पहली बार अहमदाबाद में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 का पहला मामला आया सामने

देश में पहली बार अहमदाबाद में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 का पता चला है. हालांकि मरीज के संपर्क में आए रिश्तेदारों और अन्य व्यक्तियों की जांच की गई लेकिन उनमें लक्षण नहीं मिले. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना का यह नया वेरिएंट ओमीक्रॉन वायरस से ज्यादा संक्रामक है.

  • BJP कुछ भी कर ले, निगम चुनाव हम ही जीतेंगेः केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग (Dialogue and Development Commission of Delhi) के कामकाज और अन्य मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फेंस. उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर लें, दिल्ली नगर निगम का चुनाव हम ही जीतेंगे. उन्होंने पीएम मोदी के स्कूल का दौरा करने पर खुशी भी व्यक्त की.

  • प्रशांत किशोर का दावा : 'नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी, BJP के संपर्क में हैं'

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है. पीके ने कहा है कि नीतीश कुमार राज्यसभा उपसभापति के जरिए बीजेपी के संपर्क में हैं. हालांकि जेडीयू ने प्रशांत किशोर के दावे को खारिज कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

  • मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए, सोनिया गांधी ने आवास पर पहुंचकर बधाई दी

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. 24 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए 6वीं बार चुनाव हुए.

  • गाजियाबाद में जिम ट्रेनर की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो वायरल

गाजियाबाद में एक जिम ट्रेनर के हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है. मामला तब सामने आया जब ट्रेनर के हार्ट अटैक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

  • राजेंद्र पाल गौतम की जगह मंत्री बनेंगे राजकुमार आनंद

आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के पटेल नगर से विधायक राज कुमार आनंद दिल्ली सरकार के नए मंत्री बनेंगे. वह राजेंद्र पाल गौतम की जगह लेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को उपराज्यपाल को राजकुमार आनंद का नाम का प्रस्ताव भेज दिया है.

  • LG ने ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने वाले जेल अधिकारियों के खिलाफ जांच करने के दिए आदेश

तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Thug sukesh chandrashekhar) की मदद करने वाले जेल अधिकारियों के खिलाफ मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing of Delhi Police) भी करेगी. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को दिल्ली कारागार विभाग के 82 अधिकारियों की जांच की मंजूरी दे दी है.

  • गाजियाबाद में महिला से 5 लोगों ने किया गैंगरेप, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती

गाजियाबाद में एक महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. महिला को गैंगरेप के बाद राजनगर एक्सटेंशन के पास लहूलुहान हालत (in a bloody condition) में छोड़ दिया गया था. महिला के अनुसार उसके साथ पांच लोगों ने दुष्कर्म किया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में नामजद दुष्कर्म के चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

  • दिल्ली में दिवाली से पहले आजाद मार्केट में छापा, 3050 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त

दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है. इसी क्रम में दिल्ली में पटाखे बेचने और पटाखे छोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध है. इसके बावजूद दिल्ली में दिवाली से पहले अवैध रूप से पटाखे बेचकर व्यापारी अधिक से अधिक मुनाफा कमाने में लगे हैं. पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के आजाद मार्केट में छापा मारकर 3050 किलो पटाखे जब्त किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.