ETV Bharat / state

Security on Ram Navami: दिल्ली में जगह-जगह निकाली जाएंगी शोभा यात्राएं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:40 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को रामनवमी पर जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से राजधानी में बृहस्पतिवार को 50 बड़ी शोभायात्राएं निकाली जाएंगी, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे.

नई दिल्ली: रामनवमी पर गुरुवार को दिल्ली में जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली जाएंगी. भगवान श्रीराम की झांकी के साथ शोभायात्रा में हजारों लोग शामिल होते हैं. इसलिए दिल्ली पुलिस ने भी शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शोभा यात्राएं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो जाएं, इसके लिए लोकल इंटेलिजेंस से मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से राजधानी में बृहस्पतिवार को 50 बड़ी शोभायात्राएं निकाली जाएंगी. हजारों लोग शामिल होंगे. इसके अलावा इस्कॉन मंदिर, कालकाजी मंदिर पुजारी परिवारों और विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी सैकड़ों शोभायात्राएं निकाली जाएंगी. वहीं, पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है. यहां पिछले साल हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने मौर्या एन्क्लेव इलाके में खुले मैदान में रमजान के कार्यक्रम करने की भी इजाजत नहीं दी है.

श्री राम नवमी शोभा यात्रा समिति (पश्चिमी दिल्ली) द्वारा इस बार 23वीं शोभा यात्रा श्री बाबा बालक नाथ मंदिर विष्णु गार्डन से निकाली जाएगी. यात्रा में विष्णु गार्डन, ख्याला, मुखर्जी पार्क के सभी मन्दिरों का सहयोग रहता है. लगभग 10 हजार लोग यात्रा में शामिल होंगे. 40 बैंड, घोड़े अतिशबाजी और जगह जगह प्रशाद की व्यवस्था होगी. यात्रा के संयोजक संतोष गुप्ता, संरक्षक राजकुमार ग्रोवर, सहसंयोजक नीरज अरोड़ा, अमरदीप कपिला, कुंदन कार्की, अभिषेक यादव, कुणाल साहनी, सुनेजा, संजीव शर्मा, कृष्णा भगत, राजन क्वात्रा, दीपक यादव, गौरव कामरी, शशिकांत दुबे, धनशाम शर्मा, नवीन कोहली आदि शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः Delhi NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश, 9 फ्लाईट डायवर्ट

यातायात पुलिस ने भी की है तैयारीः राम नवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्राओं के कारण सड़कों पर यातायात बाधित न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी की है. यातायात पुलिस उन जगहों पर सामान्य से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती करेगा जहां से शोभायात्रा निकाली जानी है.

ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि के नवें दिन इन उपायों से मिलेगी सुख-समृद्धि, कर्ज से भी मिलेगा छुटकारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.