ETV Bharat / state

जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा निदेशालय ने जारी की कोरोना पर अध्ययन सामग्री

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:24 PM IST

Thoughts on opening educational institutions in July
शैक्षणिक संस्थानों को जुलाई माह में खोलने पर चल रहा है विचार

दिल्ली में शैक्षणिक संस्थान खोलने से पहले अभिभावकों और छात्रों की राय ली जा रही है. साथ ही राज्य सरकार में भी अलग-अलग स्तर पर बैठक जारी है. कोरोना वायरस और मौजूदा हालात को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए जो भी संभावित निर्णय होगा वह लिया जाएगा.

नई दिल्ली: कोरोना माहामारी से लगभग 3 महीनों से बंद पड़े शैक्षणिक संस्थानों को जुलाई माह में खोलने पर विचार चल रहा है. ऐसे में छात्रों को इस माहामारी को लेकर जागरूक करने के लिए शिक्षा निदेशालय प्रयास कर रहा है. जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई, कोरोना वायरस से संबंधित अध्ययन सामग्री सभी सरकारी स्कूलों को भेज दी गई है. साथ ही सभी एचओएस को यह निर्देश दिया गया है, कि वह बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने करे.

इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी यह अध्ययन सामग्री उनसे सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए साझा करें. इसको लेकर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि स्कूल यदि खुलता है और छात्र स्कूल आते हैं तो उनके लिए कोई भी चीज नई ना हो. वह खुद को सुरक्षित करने के लिए बरते जा रहे सभी जरूरी एहतियात से परिचित रहे, इसलिए यह पहल की जा रही है.

शैक्षणिक संस्थानों को जुलाई माह में खोलने पर चल रहा है विचार
छात्रों में जागरूकता लाना जरूरी

देश में 4 चरणों तक लॉकडाउन चलने के बाद अब अनलॉक 1.0 शुरू हो गया है. जिसमें बंद पड़ी लगभग सभी चीज़ों को खोल दिया गया है. दफ्तर, मार्किट सहित सभी कार्यालय कार्यरत हो गए हैं, केवल शैक्षणिक संस्थान अभी बंद हैं. वहीं अब स्कूलों को भी जुलाई से खोलने पर विचार चल रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण, इलाज और बचाव संबंधित जारी की गई जानकारियां सभी स्कूलों को भेजी हैं. साथ ही कहा है कि संक्रमण के खतरे को कम से कम किया जा सके, इसलिए जरूरी है कि छात्र पहले से ही कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहें. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी की गई अध्ययन सामग्री को सभी छात्रों तक पहुंचाने के लिए कहा गया है. इसके लिए एचओएस किसी भी शिक्षक कोई ड्यूटी दे सकते हैं कि वह अपने बच्चों को यह अध्ययन सामग्री व्हाट्सएप या ऑनलाइन टीचिंग के दौरान भेजें या साझा करें.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की कोविड-19 पर जानकारी

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई अध्ययन सामग्री में कोरोना वायरस संबंधित बारीक से बारीक जानकारियां भी दी गई हैं. इसमें छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में समझाया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण क्या होते हैं, उनका इलाज कहां और कैसे हो सकता है. साथ ही किन चीजों का ध्यान रखकर कोरोना संक्रमण को टाला जा सकता है. इसके अलावा हर जरूरत के लिए टोल फ्री नंबर और ईमेल एड्रेस भी दिए गए हैं, जिससे यदि किसी छात्र को परेशानी होती है तो वह उस पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकता हैं.

सरल भाषा मे दी गयी है जानकारियां

वहीं इसको लेकर शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस समय छात्रों की सुरक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत है. यदि उनके घर में बड़े बुजुर्ग रहते हैं तो जरूरी है कि छात्रों को इस तरह जागरूक किया जाए कि वह उनका ध्यान भी रख सकें. ऐसे में चित्रों की मदद से सरल भाषा में कोरोना वायरस संबंधित सभी जानकारियां प्रदर्शित की गई हैं. जिससे बच्चे उसे आसानी से समझ सके और खुद की और अपने घरवालों की सुरक्षा कर सके.



जुलाई में स्कूल खुलने की संभावना

बता दें कि दिल्ली में शैक्षणिक संस्थान खोलने से पहले अभिभावकों और छात्रों की राय ली जा रही है. साथ ही राज्य सरकार में भी अलग-अलग स्तर पर बैठक जारी है. कोरोना वायरस और मौजूदा हालात को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए जो भी संभावित निर्णय होगा वह लिया जाएगा. हालांकि कोशिश यही रहेगी कि तमाम एहतियात के साथ शैक्षणिक संस्थानों को खोल दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.