ETV Bharat / state

भगत सिंह की जयंती पर "शहीद उत्सव" का आयोजन, विशेष दिन पर बलिदान और संघर्ष को किया गया याद

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 10:46 PM IST

दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार को शहीद उत्सव का आयोजन किया गया. इस विशेष दिन पर शहीद भगत सिंह के बलिदान, संघर्ष और विचारों को याद किया गया. भगत सिंह की जयंती पर यह आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार द्वारा अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष को याद किया. शहीद भगत सिंह का सम्मान करने के लिए त्यागराज स्टेडियम में "शहीद उत्सव" का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के पर्यावरण एवं सामान्य प्रशासन मंत्री गोपाल राय रहे. समारोह में अमर शहद भगत सिंह के छोटे भाई की पोती अनुष प्रिया संधु, स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के परिवार एवं बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के छात्र शामिल हुए.

भगत सिंह के विचारों से हो युवा परिचित: सामान्य प्रशासन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमारे युवाओं को शहीद भगत सिंह के विचारों से परिचित होना चाहिए. युवाओं को नई राह दिखाने के लिए भगत सिंह के विचार कल भी जिंदा थे. उनके विचार आज भी जिंदा हैं और भविष्य में भी जिंदा रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान अतुलनीय है. इस दौरान कलाकारों ने अमर शहीद भगत सिंह के जीवन पर नाटक का मंचन भी किया.

उन्होंने समाज, कृषि और इतिहास के मुद्दों पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें शहीद भगत सिंह से बहुत कुछ सीखना चाहिए. भगत सिंह हमेशा समानता, शिक्षा के महत्व, भाषाओं और पूर्ण स्वतंत्रता की बात करते थे. राय ने कहा कि शहीद उत्सव एक अनूठी पहल है, जिसमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आर. माधवन को भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: शहीद भगत सिंह पर एक ही साल में बनी थीं ये 3 फिल्में...

संघर्षों से आजाद हुआ भारत: सामान्य प्रशासन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों ने समय-समय पर निरंतर अंग्रेजों के साथ संघर्ष किया और भारत को आजाद करवाया. आज हम स्वतंत्रता सेनानियों के महत्वपूर्ण योगदान की वजह से खुली हवा में सांस ले रहे हैं. इन्होंने देश को आजाद करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. हमारी सरकार ने इन्हीं सेनानियों को याद करते हुए इस शहीद उत्सव का आयोजन किया है.

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारत विश्व गुरू बन सकता है और हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपने का भारत बना सकते हैं. देश के लोग आज लोगों के दिलों में एक-दूसरे के प्रति नफरत पैदा करके उन्हें अलग करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत 'शहीदी पार्क' में 'स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव' का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.