ETV Bharat / state

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत 'शहीदी पार्क' में 'स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव' का आयोजन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 9:33 PM IST

दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) 'स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव' का आयोजन कर रहा है .उत्सव के दौरान, लाइव संगीत शो, नृत्य कार्यक्रम, नाटक, नुक्कड़ नाटक और कई अन्य मनोरंजक गतिविधियां आयोजित होंगी साथ ही प्रतिभागी बेहद मामूली कीमत पर स्वादिष्ट भोजन का आनंद भी ले सकते हैं.

mcd organised
mcd organised

नई दिल्ली: दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) आईटीओ के पास स्थित 'शहीदी पार्क' में 'स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव' का आयोजन कर रहा है. इस उत्सव का आयोजन 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा अभियान के तहत, दिल्ली नगर निगम के मध्य क्षेत्र द्वारा शनिवार, 23 सितंबर, 2023 को शाम 5 बजे से 7 बजे तक किया जा रहा है.

इस उत्सव के दौरान, लाइव संगीत शो, नृत्य कार्यक्रम, नाटक, नुक्कड़ नाटक और कई अन्य मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जा रही है ,साथ ही इस दौरान, प्रतिभागी बेहद मामूली कीमत पर स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले रहे हैं, इस दौरान, नागरिकों के लिए स्वच्छता पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए 'नुक्कड़ नाटक' का आयोजन किया जा रहा है .साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन के मानक तरीकों और पुनर्नवीनीकृत उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए हैं.

निगम अधिकारी ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने नागरिकों को इस उत्साहपूर्ण और मनोरंजक कार्यक्रमों से भरी संगीतमय शाम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है और मेगा इवेंट के लिए कोई प्रवेश शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है. स्वच्छता ही सेवा अभियान सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जन-आंदोलन खड़ा करने के उद्देश्य से श्रमदान गतिविधियों को शुरू करने के लिए 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है,अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन को गति प्रदान करना और हर किसी के व्यवहार में स्वच्छता की अवधारणा को सुदृढ़ करना है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की बदहाल सड़कों को संवारने में जुटी दिल्ली सरकार, लोगों ने कहा- इससे अलग पहचान बनेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.