ETV Bharat / state

दिल्ली में इस माह 100 मोहल्ला बसें चलाने की तैयारी, लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2024, 2:03 PM IST

mohalla bus service:दिल्ली सरकार ने परिवहन सेवाओं के सुगम बनाने के लिए मोहल्ला बस योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत दिल्ली के हर कोने तक बस चलाई जानी है. दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसी माह दिल्ली में 100 मोहल्ला बसों का संचालन शुरू हो सकता है.

delhi news
मोहल्ला बसें चलाने की तैयारी

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने परिवहन सेवाओं के सुगम बनाने के लिए मोहल्ला बस योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत दिल्ली के हर कोने तक बस चलाई जानी है. दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसी माह दिल्ली में 100 मोहल्ला बसों का संचालन शुरू हो सकता है. जिस कंपनी की बसें बनाने का आर्डर दिया गया था. उस कंपनी ने जनवरी में बसों की पहली खेप देने को कहा है.

अधिकारियों के मुताबिक मोहल्ला बसें नौ मीटर की ई-बसें है. ये अन्य बसों से कम चौड़ी होंगी, जिससे आसानी से घनी आबादी वाले मोहल्ले में भी जा सकेंगी. इससे लोगों को राहत मिलेगी. अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहले बाहरी दिल्ली, छतरपुर, संगम विहार, जनफगढ़, रोहिणी, वसंत कुंज, द्वारका जैसे इलाकों में चलाए जाने की योजना है. अधिकारियों के मुताबिक ऐसी छोटी बसें बहुत कम कंपनियां बनाती है. ओईएम नाम की कंपनी को बसें बनाने का ऑर्डर दिया गया है. कंपनी ने जनवरी में पहली खेप देने को कहा है. बसें मिलने के बाद इनका संचालन होगा. इसके बाद और भी बसें आती रहेंगी. दिल्ली में 2081 मोहल्ला बसें चलाने की योजना है.

बता दें कि वर्ष 2023-24 के बजट में दिल्ली सरकार की ओर से मोहल्ला बसें चलाने की घोषणा की गई थी. इस योजना के तहत ऐसे मोहल्ले जहां की सड़कें कम चौड़ी है. वहां पर भी ये बसें आसानी की आ जा सकेंगी. इससे लोगों को घर के पास से ही बस की सुविधा मिलेगी. ये बसें इलेक्ट्रिक बसें होंगी, इससे प्रदूषण भी कम होगा. बस डिपो पर इन सभी के चार्जिंग की भी व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़ें : Mohalla Bus: दिल्ली में मोहल्ला बस खरीदने को लेकर करार जल्द, बस आने में तीन महीने का लगेगा समय

अभी चल रहीं 1300 इलेक्ट्रिक बसे : दिल्ली परिवहन निगम के पास अभी 1300 इलेक्ट्रिक बसें हैं, जिनका संचालन दिल्ली के लगभग सभी रूटों पर हो रहा है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि दिल्ली में अब हर माह इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारा जाएगा. 12 मीटर लंबी 500 इलेक्ट्रिक बसों को दिसंबर में आईपी डिपो से राज्यपाल वीके सक्सेना व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंड़ी दिखाई थी. इलेक्ट्रिक बसों के चलने से प्रदूषण कम होगा. दिल्ली समेत एनसीआर के लिए प्रदूषण एक बड़ी समस्या है.

  • 2025 तक 2180 मोहल्ला बसें चलाई जाने की योजना है.
  • आमतौर बसें 12 मीटर लंबी होती हैं. मोहल्ला बसें नौ मीटर लंबी होंगी.
  • 28,556 करोड़ रुपये की लागत से इस योजना में बसें चलाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें : Mohalla Bus Service: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में एक्सपर्ट की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.