ETV Bharat / state

ITO के आसपास लगे रोहन जेटली के खिलाफ पोस्टर, लिखा- यौन शोषण के आरोपी को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 8:05 PM IST

डीडीसीए अध्यक्ष और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. अब उनके खिलाफ आईटीओ के पास कई पोस्टर लगे हैं जिसमें उन्हें क्रिकेट संघ के पद पर बने रहने को लेकर सवाल उठाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली मुश्किलों पर फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, दिल्ली के आईटीओ के आसपास रोहन जेटली के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों पर लिखा गया है कि यौन शोषण के आरोपी को क्रिकेट बोर्ड चलाने का कोई अधिकार नहीं है. यह पोस्टर देर रात लगाए गए हैं. ITO के आसपास के कई जगहों पर इस प्रकार के पोस्टर देखे जा रहे हैं. वहीं, इस संबंध में ETV Bharat ने जेटली से मैसेज के माध्यम से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

बता दें, रोहन जेटली पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इस संबंध में बीसीसीआई के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी. यह मामला इसी साल फरवरी महीने का है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि रोहन जेटली ने उसके साथ एक होटल में यौन शोषण किया था. इतना ही नहीं, पीड़िता का जिस कमरे में यौन शोषण किया गया था, उस कमरे का किराया डीडीसीए के फंड्स से दिया गया था.

आईटीओ के आसपास लगे पोस्टर
आईटीओ के आसपास लगे पोस्टर

ये भी पढ़ेंः DDCA: जेटली अध्यक्ष बने रहेंगे, सिद्धार्थ ने सचिव पद के लिए तिहारा को पछाड़ा

पीड़िता ने एक ई-मेल के जरिए बीसीसीआई सचिव जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और एनसीए सचिव वीवीएस लक्ष्मण को अपनी आपबीती बताई थी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि डीडीसीए के फंड्स का इस्तेमाल निजी फायदे के लिये गलत तरीके से किया गया है. वहीं पर पीड़िता ने डीडीसीए अध्यक्ष पर अपने खास लोगों और खिलाड़ियों को फेवर देने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपनी जान का खतरा भी बताया था. उसने कई आरोप रोहन जेटली की पत्नी पर भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंः नवरात्रि पर DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने ग्रेटर कैलाश मार्केट में लोगों को बांटा खाना

Last Updated :Jul 5, 2023, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.