ETV Bharat / city

नवरात्रि पर DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने ग्रेटर कैलाश मार्केट में लोगों को बांटा खाना

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 2:56 PM IST

Greater Kailash Market
नवरात्रि पर भंडारे का आयोजन

देश में इन दिनों नवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. नौ दिनों की यह अवधि भारत में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक प्रासंगिकता रखती है. इन दिनों में लोग मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना करते हैं. कई लोग इन नौ दिनों में उपवास भी रखते हैं. साथ ही भंडारा का आयोजन कर लोगों को खाना खिलाते हैं.

नई दिल्ली : देश भर में नवरात्रि (Navaratri in Delhi) का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. नवरात्रि के दिनों में देश भर में जगह-जगह पर लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार प्रसाद वितरित करते हैं. साथ ही लोग दान भी करते हैं. दिल्ली सहित कई राज्यों में लोग अपने-अपने तरीकों से माता रानी की पूजा करते हैं और निस्वार्थ मन से भूखे लोगों को खाना भी खिलाते हैं. इसी क्रम में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश मार्केट (Greater Kailash Market) में पिछले कई दिनों से भंडारा का आयोजन किया गया है.

माता का प्रसाद ग्रहण करने के लिए स्वर्गीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के पुत्र और डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली (Rohan Jaitley) भी मंगलवार को ग्रेटर कैलाश के एम ब्लॉक मार्केट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुओं की आस्था का सबसे बड़ा त्योहार नवरात्रि इन दिनों धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हम लोग माता रानी की पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विकास पुरुष बने हुए हैं और देश विकास की तरफ आगे बढ़ रहा है.

ग्रेटर कैलाश मार्केट में रोहन जेटली

ये भी पढ़ें : शारदीय नवरात्रि 2021ः ऐसे करें मां का श्रृंगार, बरसेगी कृपा

रोहन जेटली ने कहा कि उनके जन्मोत्सव पर भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से लोगों की सेवा की थी. जगह-जगह प्रसाद वितरण किया और लोगों की मदद की. यहां पर स्थानीय निगम पार्षद शिखा राय और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जो 9 दिनों तक चलेगा. ग्रेटर कैलाश के एम ब्लॉक मार्केट में पिछले कई दिनों से विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है. यहां लोगों को खाना खिलाया जा रहा है.

navratri in delhi
नवरात्रि पर भंडारे का आयोजन

ये भी पढ़ें : Navratri 2021: माता कालरात्रि की पूजा से अकाल मृत्यु का मिटेगा दोष, यह है पूजा विधि

Last Updated :Oct 12, 2021, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.