ETV Bharat / state

DU Centenary Celebrations: समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे पीएम मोदी, जोरों पर तैयारियां

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 8:31 PM IST

PM Modi will attend centenary celebrations of DU
PM Modi will attend centenary celebrations of DU

दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस भव्य कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. साथ ही सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किया जा रहे हैं.

शताब्दी समारोह को लेकर जोरों पर तैयारियां

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साल 2022 में शुरू हुआ शताब्दी समारोह अब समापन की ओर बढ़ रहा है. विश्वविद्यालय के खेल परिसर में 30 जून को शताब्दी समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. उनके साथ शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह करेंगे.

समापन समारोह को लेकर खेल परिसर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसके तहत खेल परिसर के बाहर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं और जगह जगह पौधरोपण का भी काम किया जा रहा है. वहीं, अंदर एक भव्य स्टेज बनाया गया है, जहां से कार्यक्रम का संचालन होगा. इसी मंच से पीएम मोदी डीयू के छात्रों और प्रोफेसरों को संबोधित करेंगे. फिलहाल यहां 30 जून को होने वाले कार्यक्रम की छात्रों द्वारा रिहर्सल की जा रही है. इन सब के अलावा यहां सुरक्षा के लिए पुलिस के अलावा अन्य फोर्स भी तैनात की गई है. कार्यक्रम स्थल पर बिना आई कार्ड कि किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

जोरों पर चल रही समारोह की तैयारियां
जोरों पर चल रही समारोह की तैयारियां

प्रस्तुत किया जाएगा सालभर का लेखा जोखा: कार्यक्रम में पीएम मोदी के सामने डीयू के कॉलेज और विभाग अपने सालभर का लेखा जोखा प्रस्तुत करेंगे. साउथ कैंपस के इंजीनियरिंग विभाग के रिटायर्ड प्रोसेसर पंकज चौधरी ने बताया कि, छात्रों के द्वारा पोस्टर बनाया जा रहा है, जिसे शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में दिखाया जाएगा. इस पोस्टर में कॉलेजों ने सालभर में जो उपलब्धि हासिल की है उसे दिखाया जाएगा. वहीं डीयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि मल्टीपर्पज हॉल के बेसमेंट में विश्वविद्यालय के गौरवपूर्ण 100 वर्षों की यात्रा पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी.

जानें कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना 1 मई 1922 को हुई थी.
  • तीन कॉलेज और 750 छात्रों के साथ शुरू हुआ था डीयू.
  • एक मई 2022 को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पूरे किए 100 साल.
  • डीयू से संबद्ध अब 91 कॉलेज एवं अन्य विभाग.
  • 1 साल से मनाया जा रहा था शताब्दी समारोह.

यह भी पढ़ें-100 Years of Delhi University: रद्द हुई बकरीद की छुट्टी, सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.