ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट पर दिया बड़ा संदेश, बताया हेलमेट का महत्व

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 10:13 PM IST

श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के 'टाइम आउट' पर दिल्ली पुलिस ने बड़ा रोड सेफ्टी संदेश दिया है. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल पर मैथ्यूज का फोटो शेयर कर हेलमेट का महत्व बताया है. Angelo Mathews Time Out, Cricket World Cup 2023, Delhi Police

दिल्ली पुलिस ने एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट पर दिया बड़ा संदेश
दिल्ली पुलिस ने एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट पर दिया बड़ा संदेश

नई दिल्ली: क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में इस बार बड़े-बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं. वहीं, कई बड़े उलटफेर भी हो रहे हैं. साथ ही कई कंट्रोवर्सी भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को बिना खेले ही आउट करार दिया गया. श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज विश्व के पहले बल्लेबाज बने, जिन्हें टाइम आउट दिया गया है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच में यह देखने को मिला. वहीं, दिल्ली पुलिस ने अब इसको लेकर एक ट्वीट किया है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल पर श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ की एक तस्वीर शेयर करते हुए जनता को एक खास संदेश दिया. साथ ही कैप्शन में टाइम आउट का मतलब समझाया है. इस पोस्ट के जरिए बताया गया कि हेलमेट लोगों के लिए क्यों जरूरी है. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का नतीजा क्या होता है? वह आप देख सकते हैं.

बता दें, एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग विवाद खड़ा हो गया है. कुछ यूजर्स बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की अपील को ‘शर्मनाक' करार दिया है. गौरतलब है कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे विश्वकप के मुकाबले में मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे, हेलमेट लगाने के दौरान उसका स्ट्रैप टूट गया.

मैथ्यूज ने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया, लेकिन इसमें दो मिनट से अधिक का समय लग गया. इस बीच शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. इसी फोटो को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों को संदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.