ETV Bharat / sports

विवाद के बाद एंजोलो मैथ्यू और शाकिब अल हसन ने रखी अपनी बात, जानिए अंपायर किस गलती का हुए शिकार

author img

By IANS

Published : Nov 7, 2023, 2:06 PM IST

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंड एंजोलो मैथ्यूज को टाइम आउट द्वारा आउट दिए जाने के बाद विवाद छिड़ा हुआ है. अब इस विवाद में शामिल एंजोल मैथ्यूज और शाकिब अल हसन दोनों ने अपना-अपना पक्ष रखा है. इस मामले में क्या हुआ इस बारे में जानते हैं.

Angelo Matthews and Shakib Al Hasan
शाकिब अल हसन और एंजोलो मैथ्यूज

नई दिल्ली: श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ टाइम-आउट दिए जाने के बाद शाकिब अल हसन और बांग्लादेश टीम की अपील को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अपमानजनक बताया है. एंगल मैथ्यूज़ को "टाइम-आउट" का हवाला देते हुए गेंद का सामना किए बिना आउट दिए जाने के बाद अब विवाद गहराता जा रहा है.

angelo matthews
angelo matthews

मैथ्यूज ने बांग्लादेश के फैसले को बताया अपमानजनक
मैथ्यूज ने कहा, 'मैंने अपने 15 साल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दौरान कभी किसी टीम या खिलाड़ी को इतना नीचे गिरते हुए नहीं देखा. यह शाकिब और बांग्लादेश के लिए स्पष्ट रूप से अपमानजनक था. अगर वे इस तरह से विकेट लेना चाहते हैं और उस स्तर तक गिरना चाहते हैं, तो इसमें बहुत बड़ी गड़बड़ी है. बांग्लादेश ने जिस तरह से खेला वह बेहद निराशाजनक है. अगर यह मांकड़िंग या क्षेत्ररक्षण में बाधा डाल रहा था, तो कोई समस्या नहीं है.

मैथ्यूज ने आगे कहा कि, 'दो मिनट के भीतर मैं क्रीज पर था, और जब मैं क्रीज पर था तभी मेरा हेलमेट टूट गया. अंपायरों ने ये देख लिया. मेरे पास अभी भी पाँच सेकंड बचे थे. जब मैंने अपना हेलमेट दिखाया तो अंपायरों ने कहा कि (बांग्लादेश) ने अपील की है. तो मैंने पूछा कि सामान्य ज्ञान कहां था क्योंकि मेरे दो मिनट भी नहीं बीते थे. अपने 15 साल के खेल में मैंने कभी किसी टीम या खिलाड़ी को इतना नीचे गिरते नहीं देखा'.

मैथ्यूज ने अपना इल्जाम लगाते हुए कहा कि, 'आज की मेरी घटना में दो मिनट के भीतर मैं स्पष्ट रूप से क्रीज पर पहुंच गया था.मैं सबूत के साथ बात कर रहा हूं। जिस समय कैच लिया गया था उस समय से लेकर जब तक मैं क्रीज में चला गया तब तक मेरे हेलमेट टूटने के बाद भी मेरे पास पांच सेकंड थे.

शाकिब ने क्या कहकर किया अपना बचाव

शाकिब ने कहा कि,'हमारे फील्डर में से एक मेरे पास आया और कहा हम यदि अभी अपील करते हैं, तो मैथ्यूज आउट हो जाएगा. फिर मैंने अपील की और अंपायर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं गंभीर हूँ और क्या मैं इसे वापस लूंगा या नहीं. मैंने कहा कि नहीं, अगर यह नियम में है, अगर मैथ्यूज बाहर है, तो मैं इसे वापस नहीं लूंगा.

शाकिब ने आगे कहा कि, 'यह नियम में है. मुझे नहीं पता कि यह सही है या गलत लेकिन मुझे लगा जैसे मैं युद्ध में हूं. मुझे यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लेना था कि मेरी टीम जीत जाए और मुझे जो भी करना था. मुझे करना था. अब सही या गलत - बहस होगी. लेकिन अगर यह नियमों में है, तो मुझे उन अवसरों को लेने में कोई आपत्ति नहीं है'.

ये पूरी घटना श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में सदीरा समराविक्रमा के आउट होने के बाद हुई. मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए और शाकिब की अपील के बाद अंपायर ने 'टाइम आउट' का हवाला देते हुए उन्हें आउट दे दिया. इसके बाद से विवाद छिड़ी हुआ है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये भी पढ़ें : भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने 2023 में मचाया धमाल, दमदार प्रदर्शन कर बेहतरीन आंकड़े किए अपने नाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.