ETV Bharat / sports

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने शाकिब की अपील को बताया बहुत शर्मनाक, मैथ्यूज के लिए जताया दुख

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 11:29 AM IST

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली में हुए मैच से शुरू हुआ बवाल अब नया मोड़ ले चुका है. क्रिकेट जगत के दिग्गज शाकिब अल हसन द्वारा एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट कराने पर अपनी राय दे रहे है. इसी कड़ी में अब इस मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज ने भी अपनी राय जाहिर की है.

Shakib Al hasan vs  Angelo Mathews
शाकिब अल हसन बनाम एंजेलो मैथ्यूज विवाद

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर गौतम गंभीर हमेशा क्रिकेट के सभी मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते है. अब एक बार फिर गौतम ने साकिब अल हसन पर गंभीर सवाल उठाते हुए एक बड़ी बात बोल दी है. दरअसल 6 नवंबर को दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 38वां मैच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया. इस पर गंभीर काफी भड़के हुए नजर आए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए शकिब की इस हरकत को शर्मनाक बताया है.

गंभीर ने शकिब की हरकत को बताया शर्मनाक
गौतम गंभीर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'आज दिल्ली में जो एंजेलो मैथ्यूज हुआ वो बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है'. गंभीर ने अपने इस पोस्ट में एंजेलो मैथ्यूज के नाम को भी हैशटेग किया है. क्रिकेट जगत में चारों ओर बांग्लादेश के द्वारा मैथ्यूज को टाइम आउट नियम के तहत आउट कराने की चर्चा हो रही है. इस पूरे मामले में 2 गुट बन गए है. ऐसे में जहां एक पक्ष शाकिब के साथ है तो वहीं, दूसरा पक्ष उनके खिलाफ है.

क्या है पूरा मामला
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में जब अपना चौथा विकेट सदीरा समरविक्रम के तौर पर 25वें ओवर में गंवाया. तब एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. वो गेंद खेलने के लिए स्टांस ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने पिच पर खड़े होकर अपना हेलमेट टाइट किया लेकिन उनके हलमेट का पट्टा टूट गया. इसके बाद उन्होंने पवेलियन की और दूसरा हेलमेट मंगवाने का इशारा किया और आगे बढ़ते हुए हेलमेट लेने चले गए.

  • Angelo Mathews tried to tell Shakib Al Hasan that delay happened due to helmets, but Shakib refused to take his appeal back. pic.twitter.com/XK8v4gGbOE

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके साथ ही एंजेलो मैथ्यूज से आईसीसी के नियम का उल्लंघन हो गया. आईसीसी के द्वारा बनाए गए टाइम आउट नियम की मानें तो किसी बल्लेबाज के आउट होने के बाद दूसरे बल्लेबाज को क्रीज पर आकर 2 मिनट के अंदर तैयार होकर खेल शुरू करना होता है. लेकिन मैथ्यूज ऐसा नहीं कर पाए. हेलमेट का पट्टा टूट जाने के चलते उन्होंने 2 मिनट से ज्यादा का समय लिया और इसी दौरान शकिब ने टाइम आउट नियम के तहत आउट होने की अपील की.

अंपायर ने दोबार पूछा कि किया आप सच में आउट चाहते है. तो शकिब ने कहा हां. इसके बाद मैथ्यूज ने काफी दलील अंपायर और शाकिब अल हसन को दीं लेकिन क्रिकेट के नियमों के तहत उन्हें आउट दे दिया गया. मैथ्यूज इटरनेशल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं. इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बार टाइम आउट के तहत बैटर को आउट दिया गया है. इस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट पर आउट घोषित होने वाले पहले खिलाड़ी बने
Last Updated :Nov 7, 2023, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.