ETV Bharat / state

जी20 सम्मेलन की तैयारी में जुटा एमसीडी, दीवारों पर उकेरी जा रही भारतीय विरासत

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 8:48 PM IST

MCD engaged in preparation for G20 summit
MCD engaged in preparation for G20 summit

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 International Summit) को लेकर दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) जुट गया है. इसी कड़ी में एमसीडी शहर के सार्वजनिक दीवारों को सजाने का काम कर रहा है. ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को उकेरा (heritage are being engraved on walls) जा रहा है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 2023 में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 International Summit) को लेकर दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के अधिकारियों ने शहर की सार्वजनिक दीवारों को सजाने का काम शुरू कर दिया है. शहर की दीवारों पर ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों और भारतीय सभ्यता के प्रतिमान स्थलों के चित्र उकेरे (heritage are being engraved on walls) जा रहे हैं.

दिल्ली की जिन दीवारों पर इन धरोहरों के चित्र बनाये जा रहे हैं, उनमें कूड़ा डालने की जगह की दीवार भी शामिल है. इनमें से कुछ चित्र पिछले कुछ दिनों में बनाये गये हैं, जिनमें राजघाट पर गांधी दर्शन के पास की दीवार पर बनाए गए चित्र शामिल हैं. दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने 2023 में होने वाले जी20 कार्यक्रमों एवं सम्मेलन के मद्देनजर शहर को सजाने का काम शुरू कर दिया है और सार्वजनिक दीवारों पर कलात्मक चित्र उकेरे जा रहे हैं.

कई सार्वजनिक दीवारों पर सुंदर चित्रकारी की गई है और शहर की शोभा बढ़ाने के लिए ढलाव (कूड़ा घर) की दीवारों को भी कलाकृति से सजाया जा रहा है. गांधी दर्शन के पास स्थित एक 'ढलाव' के पास कुछ दिन पहले तक लोग जाने से बचते थे, लेकिन अब यह ताजा और चमकीले रंग की दीवारों के साथ एक प्रकार का आकर्षण का केंद्र बन गया है.

MCD engaged in preparation for G20 summit
दीवारों पर उकेरे जा रहे हैं भारतीय विरासत के प्रतिमान.

ये भी पढ़ें: उपराज्यपाल ने किया नजफगढ़ ड्रेन का निरीक्षण

ये चित्र विभिन्न देशों के प्रसिद्ध स्मारकों को दर्शाते हैं, जो प्रभावशाली जी20 समूह का हिस्सा हैं. एक दीवार पर यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल में शुमार हुमायूं के मकबरे का चित्र चमकीली नारंगी रंग में उकेरा गया है और नीले रंग की पृष्ठभूमि पर गेरुआ रंग और शीर्ष पर जी20 का लोगों भी बनाया गया है. ढलाओं की दीवारों और किनारों पर लंदन का प्रसिद्ध क्लॉक टावर 'बिग बेन', न्यूयॉर्क का स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और फ्रांस का एफिल टावर तथा रूस के सेंट बेसिल कैथेड्रल का चित्र उकेरा गया है. इसके अलावा विश्व विरासत की अन्य धरोहरों के चित्र राजधानी की विभिन्न दीवारों की शोभा बढ़ा रहे हैं.

MCD engaged in preparation for G20 summit
दीवारों पर उकेरे जा रहे हैं भारतीय विरासत के प्रतिमान.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: एलजी विनय कुमार सक्सेना ने भारत दर्शन पार्क फेज-2 का किया शिलान्यास, फूड कोर्ट का उद्घाटन

Last Updated :Dec 31, 2022, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.