ETV Bharat / state

दिल्ली: एलजी विनय कुमार सक्सेना ने भारत दर्शन पार्क फेज-2 का किया शिलान्यास, फूड कोर्ट का उद्घाटन

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 6:38 PM IST

शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinay Kumar Saxena) ने भारत दर्शन पार्क फेज-2 (Bharat Darshan Park Phase 2) का शिलान्यास किया. साथ ही नवनिर्मित फूड कोर्ट का भी उद्घाटन (Newly built food court also inaugurated) किया.

foundation stone of Bharat Darshan Park Phase 2
foundation stone of Bharat Darshan Park Phase 2

नई दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinay Kumar Saxena) ने भारत दर्शन पार्क फेज-2 का शिलान्यास (foundation stone of Bharat Darshan Park Phase 2) किया. पार्क को 8.49 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है, जिसमें से भारत दर्शन पार्क फेज-I को 5.5 एकड़ पर बनाया गया है. शेष 3 एकड़ भूमि पर पार्क के फेज-2 को विकसित किया जा रहा है. साथ ही उपराज्यपाल ने भारत दर्शन पार्क (Bharat Darshan Park) में आगंतुकों के लिए नवनिर्मित फूड कोर्ट का भी उद्घाटन (Newly built food court also inaugurated) किया. इस अवसर पर दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार, विशेष अधिकारी (दिल्ली नगर निगम) अश्विनी कुमार, आयुक्त ज्ञानेश भारती और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

foundation stone of Bharat Darshan Park Phase 2
एलजी विनय कुमार सक्सेना ने भारत दर्शन पार्क फेज-2 का किया शिलान्यास.

उपराज्यपाल ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस शानदार पार्क 'वेस्ट-टू-वेल्थ' की अद्भुत अवधारणा पर आधारित है, जहां ऐतिहासिक स्मारकों की प्रतिकृतियों को कबाड़, स्क्रैप व अनुपयोगी वस्तुओं से निर्मित किया गया है. दूसरे चरण में दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) 14 राज्यों से 17 स्मारकों की नई प्रतिकृतियों के निर्माण के द्वारा इस अवधारणा को आगे बढ़ा रहा है.

उन्होंने बताया कि 'विविधता में एकता' इस पार्क का थीम है, जहां ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्मारकों की प्रतिकृतियों द्वारा भारत की विविध संस्कृति व समृद्ध विरासत को दर्शाया गया है. यह गर्व का विषय है कि अब तक 5.07 लाख लोग इस पार्क को देखने आ चुके हैं और निगम को 5.86 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit 2023) से पहले इस तरह की परियोजनाएं देश की राजधानी को और अधिक सुंदर व हरित बनाएंगी.

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में नए साल 2023 का आतिशबाजी से स्वागत

दूसरे चरण में 14 राज्यों के 17 स्मारकों और स्थानों की प्रतिकृतियां आकर्षण का केंद्र होंगी. लिंगा लेपाक्क्षी मन्दिर, लेपाक्क्षी (आन्ध्र प्रदेश), जलियांवाला बाग (पंजाब), रंग घर (असम), सिरपुर मन्दिर, सिरपुर (छत्तीसगढ़), बेसिलिका ऑफ बोम (गोवा), कृष्ण अर्जुन रथ (हरियाणा), मसरूर मन्दिर, रॉक कट मसरूर (हिमाचल प्रदेश), मार्तण्ड मन्दिर, श्रीनगर (जम्मू एंड कश्मीर), देवघर मन्दिर, देवघर (झारखंड), पद्मानाभ स्वामी मन्दिर (केरल), द थिकसे मोनेस्ट्री (लाद्दाख), कंगला फोर्ट (मणिपुर), ट्री ब्रिज (मेघालय), मिज़ो डांस (मिजोरम), नागा हाउस (नागालैंड), रूममेट मोनेस्ट्री (सिक्किम), उनाकोटी केव्स उनाकोटी (त्रिपुरा) को निर्मित किया जाएगा.

भारत दर्शन पार्क फेज-2 के तहत 14 राज्यों की 17 स्मारकों व स्थलों के निर्माण, सिविल वर्क, इलेक्ट्रिकल वर्क, हॉर्टिकल्चर वर्क और भारत दर्शन पार्क के रख-रखाव का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है. दूसरे चरण के निर्माण में लगभग 300 टन स्क्रैप का उपयोग किया जाएगा. सभी कलाकृतियों को बेहतरीन रोशनी से सजाया जाएगा.

Newly built food court also inaugurated
एलजी विनय कुमार सक्सेना ने फूड कोर्ट का किया उद्घाटन.

भारत दर्शन पार्क (Bharat Darshan Park) के नवनिर्मित फ़ूड कोर्ट (Newly built food court) में लोग स्वादिष्ट व्यंजनों, विशेष रूप से चाट और स्ट्रीट फूड का लुत्फ़ उठा सकते हैं. फ़ूड कोर्ट में बैठने के लिये अनुपयोगी वस्तुएं जैसे की टायर, लोहे की ग्रिल, पुराने व बेकार पड़े स्कूटर व जीप को टेबल व कुर्सियां के रूप में उपयोग करने के लिए सुन्दर व आकर्षक तरीक़े से परिवर्तित किया गया है.

स्क्रैप व कबाड़ से बने इस अनूठे फ़र्नीचर पर बैठकर लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है. पार्क की सिंचाई के लिए एक लाख लीटर क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है. पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए सजावटी पेड़ और तरह-तरह की झाड़िया लगाए जाएंगी.

ये भी पढ़ें: सपना चौधरी के आइटम नंबर पर थिरके दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.