ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव : बीजेपी का फोकस ओबीसी और एससी समाज पर, सभी 250 वार्डों में चलेगा विशेष अभियान

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 4:15 PM IST

delhi bjp
delhi bjp

दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) यानी एमसीडी चुनाव की एक रणनीति के तहत बीजेपी का फोकस ओबीसी और एससी समाज पर है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी आज से 15 नवंबर तक इन समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए सभी 250 वार्डों में विशेष अभियान (special campaign in) चलाएगी.

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) यानी एमसीडी चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है. बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने चुनावों को लेकर कमर कस ली है. 1 नवंबर से 15 नवंबर तक बीजेपी की प्रदेश इकाई की ओर से एससी और ओबीसी समाज (OBC and SC society) के लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने और संगठन मजबूत करने के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जाएगा. ये अभियान नए सिरे से गठित किए गए सभी 250 वार्डों में चलेगा. इस पूरे अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :-"नमो साइबर योद्धा" अभियान से बीजेपी करेगी केजरीवाल सरकार के झूठे प्रचार की काट

1 नवंबर से 15 नवंबर तक किए जाएंगे सम्मेलन : देश की राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह से गरम है आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के महामंत्री कुलदीप चहल ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राजधानी दिल्ली में बीजेपी की ओर से 1 नवंबर से 15 नवंबर तक ओबीसी और एससी वर्ग को संगठन के साथ जोड़ने के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जाएगा.यह अभियान दिल्ली के सभी नए सिरे से बनाए गए 250 वार्ड में बीजेपी की प्रदेश इकाई के स्तर से चलाया जाएगा. इस पूरे अभियान के तहत जगह-जगह बड़े और छोटे सम्मेलन किए जाएंगे.

दी जाएगी अब तक किए गए काम की जानकारी : इन सम्मेलनों के माध्यम से बीजेपी की प्रदेश इकाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ओबीसी और एससी समाज के लिए बनाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने के साथ-साथ पार्टी की विचारधारा के बारे में भी बताएगी. इन कार्यक्रमों के माध्यम से एससी और ओबीसी समाज को ये भी बताया जाएगा कि केंद्र शासित बीजेपी की सरकार ने अब तक अपने कार्यकाल में क्या-क्या काम एससी और ओबीसी वर्ग के लिए किए हैं. साथ ही यह बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा मंत्री एससी और ओबीसी वर्ग से ही आते हैं.

बीजेपी का फोकस ओबीसी और एससी समाज पर


एससी और ओबीसी समाज के कुल 32 वर्ग आते हैं दिल्ली में : दिल्ली में एससी और ओबीसी समाज के कुल 32 वर्ग आते हैं. इन सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने के मद्देनजर बीजेपी की प्रदेश इकाई के स्तर से सभी 250 वार्ड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कल सबसे पहले बेरवा समाज से जुड़े लोग बीजेपी में सम्मिलित होंगे. उसके बाद देर शाम विश्वकर्मा समाज से आने वाले लोगों को बीजेपी की प्रदेश इकाई में बड़ी संख्या में सम्मिलित किया जाएगा. कुलजीत सिंह चहल ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि आज दिल्ली में एससी और ओबीसी की समाज से आने वाले लोग केजरीवाल सरकार से नाराज हैं. दिल्ली सरकार ने एससी और ओबीसी वर्ग से आने वाले लोगों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया है. दिल्ली के सभी 250 वार्डों में एससी और ओबीसी वर्ग से आने वाले लोग चुनावों में बीजेपी को समर्थन देंगे.

ये भी पढ़ें :- गुजरात चुनाव से पहले पाक, बांग्लादेश, अफगान से आये अल्पसंख्यकों को नागरिकता देगी केंद्र सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.