ETV Bharat / state

"नमो साइबर योद्धा" अभियान से बीजेपी करेगी केजरीवाल सरकार के झूठे प्रचार की काट

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 1:18 PM IST

दिल्ली प्रदेश बीजेपी 2 नवंबर से नमो साइबर योद्धा (Namo Cyber Yoddha) अभियान शुरू करेगी. बीजेपी की मंशा इसके जरिए केजरीवाल सरकार के झूठे प्रचार की काट करने की है. बीजेपी दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले 50 हजार ऐसे लोगों को जोड़ेगी जो किसी दल से नहीं जुड़े होंगे. Etv Bharat ने इस बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से एक्सक्लूसिव बातचीत की. जानें क्या है ये अभियान.

namo cyber warriors
namo cyber warriors

नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर हर रोज तेज होती सुगबुगाहटों के बीच बीजेपी सोशल मीडिया पर 2 नवंबर से "नमो साइबर योद्धा" अभियान (Namo Cyber Yoddha campaign) शुरू करने जा रही है. दिल्ली में सोशल मीडिया पर यह अभियान बीजेपी का केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक धारदार हथियार होगा साथ ही किसी भी राजनीतिक दल से संबंध न रखने वाले 50 हजार लोगों को पहले फेज में अभियान से जोड़ा जाएगा. बकायदा ये सभी लोग वेरीफाइड होंगे, 7820078200 पर मिस कॉल देकर लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक कर लोग इस अभियान से जुड़ सकेंगे.

पार्टी दिल्ली के लोगों से होगी सीधे कनेक्ट: देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में चल रही राजनीतिक खींचतान के बीच एमसीडी के प्रमुख चुनावों को लेकर अब सियासी माहौल भी काफी गरमा गया है. दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई की ओर से 2 नवंबर से एमसीडी चुनावों से पहले "नमो साइबर योद्धा" नाम का एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से सीधे तौर पर बीजेपी न सिर्फ राजधानी दिल्ली के लोगों से कनेक्ट होगी बल्कि केजरीवाल सरकार की कारगुजारी और घोटालों को भी उजागर करने के साथ सच्चाई लोगों के सामने रखेगी. राजनीतिक जानकारों की मानें तो एमसीडी चुनावों से पहले बीजेपी की ओर से शुरू किया जा रहा नमो साइबर योद्धा अभियान इस बार चुनाव में मतदाताओं तक बीजेपी की बात को पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकता है. एमसीडी के प्रमुख चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में बीजेपी की प्रदेश इकाई की ओर से शुरू किए गए नमो साइबर अभियान को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आईटी हेड शहजाद पूनावाला के नेतृत्व में चलाया जाएगा. साथ ही इस पूरे अभियान का लगातार एनालिसिस किए जाने के साथ लोगों का फीडबैक भी लिया जाएगा.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से एक्सक्लूसिव बातचीत

ये भी पढ़ें: बीजेपी के चुनाव की तैयारियों से डरी आप, चार करोड़ में आप नेता बेच रहे पार्षद की टिकट

पार्टी का है ऑनलाइन कार्यक्रम: बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा नमो साइबर योद्धा अभियान पर बातचीत के दौरान शहजाद पूनावाला ने बताया कि इस पूरे अभियान का आरंभ 2 नवंबर को होने जा रहा है. यह एक ऑनलाइन कार्यक्रम है, जिसके तहत जो लोग हमारी विचारधारा और प्रधानमंत्री के स्तर से किए जा रहे काम पसंद हैं और बीजेपी की कार्यशैली पर जिन्हें विश्वास है और दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कामों को लेकर लगातार अपनी बात सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ रखते रहते हैं, जो लोग प्रचार और प्रसार वाली विज्ञापन की सरकार के साथ भ्रष्टाचार और अव्यवस्था वाली सरकार के झूठे वादों से नाखुश हैं, वे सभी लोग अब संगठित होना चाहते हैं. अपनी आवाज जोड़ना चाहते हैं लेकिन राजनीति में किसी भी तरीके से सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए ही नमो साइबर योद्धा अभियान बीजेपी शुरू करने जा रही है. यह एक ऑनलाइन अभियान है.जिस पर आप मिस कॉल करके भी जुड़ सकते हैं. यह अभियान ऐसे लोगों के लिए है जो कहीं काम करते हैं, कॉलेज जाते हैं, पढ़ाई करते हैं और अपनी बात सोशल मीडिया पर मजबूती के साथ रखना चाहते हैं.लेकिन किसी भी पार्टी के साथ वह शामिल नहीं होना चाहते, वे लोग इस अभियान के साथ जुड़कर अपनी बात मजबूती के साथ रख सकते हैं.

शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप: राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आगे अपनी बात रखते हुए केजरीवाल सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को आड़े हाथ लिया. भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा जिस तरह से मुख्यमंत्री के स्तर से किया जाता है उसको लेकर भी अपनी बात रखते हुए अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. दिल्ली में केजरीवाल सरकार के स्तर से किए जा रहे विज्ञापन के माध्यम से झूठे प्रचार को ध्वस्त करने का काम जो है नमो साइबर योद्धा करेंगे. यह पूरा प्रोसेस आर्गेनिक होगा, जो लोग भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पर विश्वास रखते होंगे, केजरीवाल सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति से खुश नहीं होंगे.ऐसे लोग इस अभियान से जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव : नवंबर का पहला हफ्ता अहम, हो सकती है जरूरी घोषणा

एमसीडी चुनाव में प्रमुख हथियार होगा ये अभियान: बहरहाल इतना तो स्पष्ट है कि दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई ने एमसीडी चुनाव को लेकर कमर कस ली है. इसी कड़ी में 2 नवंबर को बीजेपी की प्रदेश इकाई नमो साइबर युद्ध अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत 50,000 लोगों को बीजेपी की प्रदेश इकाई इस ऑनलाइन अभियान से जोड़ेगी. एक तरफ से कहा जाए तो केजरीवाल सरकार के खिलाफ नमो साइबर योद्धा अभियान बीजेपी का एमसीडी चुनाव में एक प्रमुख हथियार होगा. साथ ही इस अभियान के माध्यम से बीजेपी दिल्ली के लोगों के बीच में न सिर्फ अपनी बात लेकर जाएगी बल्कि संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की कोशिश भी करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.