ETV Bharat / state

इस दिवाली राम मंदिर के हक में आएगा फैसला- मनोज तिवारी

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 12:54 AM IST

मनोज तिवारी

यमुनानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सासंद मनोज तिवारी ने कहा कि जो बीजेपी कहती है वो करती है. इस बार देख लेना दिवाली पर राम मंदिर के पक्ष में फैसला आएगा.

नई दिल्ली/यमुनानगर: दिल्ली से सटे हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 के लिए हो रहा प्रचार आखिरी चरण में है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक हर पार्टी ने जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यमुनानगर में जनसभा को संबोधित किया.

'इस दिवाली राम मंदिर के हक में आएगा फैसला'

यमुनानगर में मनोज तिवारी की जनसभा
मनोज तिवारी ने यमुनानगर से बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम दास अरोड़ा और जगाधरी से बीजेपी उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने भोजपुरी गाने भी गाए. जिसकी धुन पर लोग जमकर थिरके.

राम मंदिर पर मनोज तिवारी का बयान

मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है. हमने कहा था कि आर्टिकल 370 को हटाएंगे और कर दिया. हमने कहा है कि POK हमारा होगा. हमने कहा है कि राम मंदिर पर जल्द फैसला आएगा. दिवाली पर आप लोग तैयार हो जाएं. इस दिवाली राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है.

पूर्व की सरकार पर मनोज तिवारी का निशाना
मनोज तिवारी ने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पर्ची और खर्ची चला करती थी, लेकिन जब से मनोहर सरकार आई है. इस पर प्रतिबंध लगा है. अब हरियाणा में सिर्फ योग्यता के आधार पर ही नौकरी मिलती है. वहीं उन्होंने कहा कि ये वही विपक्ष है. जिसने संसद में आर्टिकल 370 का विरोध किया.

Intro:एंकर बीजेपी के स्टार प्रचारक सांसद में बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष भोजपुरी गायक अभिनेता मनोज तिवारी यमुनानगर पहुंचे इस दौरान उन्होंने यमुनानगर से प्रत्याशी घनश्यामदास अरोड़ा और जगाधरी से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर के लिए एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यमुनानगर से प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा और जगाधरी से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर के लिए एक जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने पूर्व की सरकार पर निशाना साथ हुए कहा पहले पर्ची और खर्ची चला करती थी। जब मनोहर सरकार आई है इस पर प्रतिबंध लगा है और केवल योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है। वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बार-बार यह कहा करते थे कि 370 कब हटवा आओगे लेकिन अमित शाह जी ने और मोदी जी ने 370 को खत्म कर दिया ऐसे ही जब पीओके की बात है तो जब आप कभी सुबह उठाओगे तो आपको पता लगेगा कि मुजफ्फर बाद मुजफ्फराबाद अब नहीं होगा वही बोले कि क्या पता दिवाली पर दुनी खुशी मिल जाए क्योंकि उन्हें उम्मीद है के फैसला राम मंदिर के हक में ही आएगा। उन्होंने लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों को जीत दिलवाने की बात कही। उन्होंने लोगों को गाना भी सुनाया जिस पर लोग खूब झूमते नजर आए


Body:....


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.