ETV Bharat / state

Ramlila in Delhi: रामलीला के नौवें दिन लक्ष्मण ने किया मेघनाथ का वध, आज होगा रावण दहन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Oct 24, 2023, 10:24 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी में आयोजित होने वाली कुछ लीलाएं दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भर में काफी मशहूर हैं और इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आयोजन स्थलों तक पहुंचते हैं. बात करें लव कुश रामलीला की तो रामलीला के नौवें दिन सोमवार को मंचन की शुरुआत मेघनाथ वध से हुआ. आज दशहरे पर रावण मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया जाएगा. Ramlila in Delhi

लव कुश रामलीला

नई दिल्ली: दिल्ली में नवरात्रि के दौरान रामलीला की धूम रहती है. यहां माता की पूजा और भगवान राम की लीला दोनों का ही आयोजन बड़े धूम-धाम से किया जाता है. नवरात्रि के दौरान दिल्लीवासी पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंगे हुए हैं. घर से लेकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में माता की पूजा की जा रही है. वहीं, इस भक्ति के साथ लोगों को भगवान श्रीराम की शक्ति और उनकी लीला का प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. समय के साथ रामलीला का आयोजन और भी शानदार होता चला गया.

अहिरावण वध
अहिरावण वध

राजधानी में आयोजित होने वाली कुछ लीलाएं दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भर में काफी मशहूर हैं और इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आयोजन स्थलों तक पहुंचते हैं. बात करें लव कुश रामलीला की तो रामलीला के नौवें दिन सोमवार को मंचन की शुरुआत मेघनाथ वध से हुआ. मेघनाथ के वध की खबर सुनकर रावण ने नारंतक को युद्ध के लिए बुलाया. रावण की आज्ञा पाकर नारंतक भगवान राम से युद्ध करने पहुंच गया. युद्ध के दौरान सुग्रीव के पुत्र दधिबल के हाथों नारंतक मारा गया. इसके बाद अहिरावण के वध तक के प्रसंगों का मंचन किया गया.

नारंतक वध
नारंतक वध

गैरतलब है कि, दिल्ली में आयोजित होने वाली लीलाओं में लाल किला की लव-कुश रामलीला काफी विख्यात है. इसे देखने दिल्ली के आस-पास के राज्यों से हर रोज हजारों लोग पहुंचते हैं. रामलीला के अंत में भगवान श्री राम लक्ष्मण और हनुमान जी की आरती हुई. आज मंगलवार 24 अक्टूबर को भगवान श्री राम और रावण के युद्ध का मंचन होगा और दशहरे पर रावण मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया जाएगा.

रावण संवाद
रावण संवाद

यह भी पढ़ें- Vijayadashami 2023: 4 साल बाद द्वारका में PM मोदी करेंगे रावण दहन, रामलीला ग्राउंड की बढ़ी चौकसी

Last Updated :Oct 24, 2023, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.