ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के समर्थन में दिल्ली बीजेपी का किसान सम्मेलन, बीजेपी के बड़े नेता शामिल

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 5:34 PM IST

kisan-sammelan-of-delhi-bjp-in-support-of-agricultural-laws
कृषि कानूनों के समर्थन में दिल्ली बीजेपी का किसान सम्मेलन

कृषि कानूनों के समर्थन में दिल्ली बीजेपी कार्यालय में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कृषि कानून और केंद्रीय बजट 2021 पर चर्चा की गई.

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में 3 महीने से किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की ओर से अलग-अलग राज्यों में कृषि कानूनों को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए जन जागरण कार्यक्रम और सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी कार्यालय में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दूध-जलेबी के साथ किसान कानून और केंद्रीय बजट 2021 पर चर्चा की गई.

कृषि कानूनों के समर्थन में दिल्ली बीजेपी का किसान सम्मेलन
BJP के तमाम नेता किसान सम्मेलन में शामिल
कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, मीडिया प्रमुख नवीन कुमार और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर समेत तमाम पदाधिकारी और बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी द्वारा किया गया.
किसान आंदोलन को लेकर राजनीति चमका रहे कुछ लोग-चाहर
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी कई गांव में रहने वाले गरीब किसानों की दशा किसी से छुपी नहीं है और उनकी इस दशा को सुधारने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन कुछ लोग कृषि कानूनों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. किसान आंदोलन को लेकर कई लोग अपनी राजनीति चमका रहे हैं. जिसके पीछे उनका स्वार्थ छिपा हुआ है.

किसानों के कंधे में बंदक न चलाएं

उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि किसानों के कंधों पर रखकर बंदूक न चलाएं. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए कोई रास्ता बंद नहीं किया है. अभी भी पुराने कृषि कानून लागू हैं केवल कांग्रेस द्वारा दी गई तकलीफों से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नए कृषि कानूनों के रूप में एक जैकेट लेकर आए हैं, जिसे किसान अगर पहनना चाहते हैं, तो पहन सकते हैं, अन्यथा अगर वह पुराने कानूनों से संतुष्ट हैं तो उन्हीं के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर चल रही बीजेपी
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को बीजेपी समर्पण दिवस के रूप में मना रहे हैं और उनका सिद्धांत है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को भी आगे लेकर जाएं और उसे मजबूत बनाया जाए. इसी चीज को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों मजदूरों गरीबों को आगे लेकर उन्हें सशक्त बनाने को लेकर काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.