ETV Bharat / state

फ्री स्कीम्स को लेकर खट्टर व केजरीवाल आमने-सामने, जानिए कौन क्या-क्या बांट रहा मुफ्त

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 10:59 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मुफ्त योजनाओं को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ गए.

नई दिल्ली: चुनावी साल में राज्य सरकारों द्वारा प्रदत्त मुफ्त सुविधाओं को लेकर बहस शुरू हो गई है. रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे. मुफ्त की रेवड़ियों को लेकर राजनीतिक दल पहले भी एक दूसरे पर तंज कसते रहे हैं. गत वर्ष यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया था. जनता को सुविधा देने को मुफ्त की रेवड़ी कहने पर आम आदमी पार्टी भड़क गई थी. इस मामले को लेकर AAP सुप्रीम कोर्ट गई थी.

ये भी पढ़ें: One Nation One Election: सीएम केजरीवाल ने उठाए सवाल, कहा- इस नीति से आम आदमी को कोई फायदा नहीं

आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली संयोजक गोपाल राय का कहना है कि पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जनकल्याण पर खर्च को मुफ्त की रेवड़ी नहीं मानती है. आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब अन्य चुनावी राज्यों में जोर-जोर से प्रचार में जुट गई है. उसने चुनावी राज्यों में भी मुफ्त का दांव खेला है. दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच 'फ्री योजनाओं को लेकर बहस छिड़ी हुई है.

  • मैं जनता के पैसों को जरूरतमंद लोगों और जनता की जरूरत के कामों में लगाता हूं। जिसकी जितनी जरूरत होती है उसकी उतनी मदद हम करते हैं..

    मैं लोगों को सुविधाएं भी देता हूं और उनके स्वाभिमान का सम्मान भी करता हूं।

    जनता के पैसों को फ्री कहकर और फ्री समझकर "आप" की तरह न तो बंदरबांट करता… https://t.co/GDm0a2CAlF

    — Manohar Lal (@mlkhattar) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के सीएम ने अपने एक बयान में कहा कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं, जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. इस बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी कि खट्टर साहब, हम दिल्ली में फ्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं. फ्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं. फ्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं. पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है. जल्द हरियाणा के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.

आइए जानते हैं कि आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिल्ली में शुरू मुफ्त योजनाएं कौन-कौन सी हैं ? साथ ही भाजपा शासित हरियाणा की खट्टर सरकार की कौन-कौन सी मुफ्त योजनाएं हैं.

etv gfx
etv gfx

ये भी पढ़ें: क्या-क्या हैं 'केजरीवाल की 10 गारंटी', तस्वीरों के जरिए देखें

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal vs Manohar Lal: चुनावी साल में मुफ्त की सुविधाओं पर बवाल, सोशल मीडिया पर मनोहर लाल और अरविंद केजरीवाल के बीच जंग



Last Updated :Sep 4, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.