ETV Bharat / state

महिलाओं को नकली नोटों की गड्डी दिखाकर की ज्वेलरी की चोरी, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 10:33 AM IST

ज्वेलरी की चोरी
ज्वेलरी की चोरी

दिल्ली पुलिस ने लोगों को नोट की नकली गड्डी दिखा कर (Fraud gang busted by Delhi Police) ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के एक ठग को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान प्रवीण के रुप मे हुई है.

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले के नजफगढ थाने की पुलिस ने लोगों को नोट की नकली गड्डी दिखा (Fraud gang busted by Delhi Police) ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के एक ठग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिसकी पहचान प्रवीण के रुप मे हुई है और यह रघुवीर नगर इलाके का रहने वाला है. इसके पास से महिला से ठगी गयी सोने की चेन बरामद की गई है.

जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, 27 नवंबर को नजफगढ थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि वो इंदिरा पार्क स्थित शनि बाजार जा रही थी, तभी दो अज्ञात महिला उसके पास पहुँची, जिन्होंने उनसे पैसे डिपॉजिट करने के लिए एटीएम के बारे में पूछा. इसी दौरान एक युवक भी उनके पास आ पहुंचा और उसने भी बैंक में पैसे जमा करने की बात कह कर उन्हें रुमाल में बंधी एक नोट की गड्डी दिखाई, जिसके ऊपर 500 का नोट था, और नीचे पेपर कटिंग थे. बातों ही बातों में उसने उन्हें सम्मोहित कर लिया और उनकी चेन ठग कर वहां से फरार हो गया.

महिलाओं को नकली नोटों की गड्डी दिखाकर की ज्वेलरी की चोरी


मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी नजफगढ और एसएचओ अजय कुमार की देखरेख में एएसआई सुभाष सिंह गंगाधर, हेड कॉन्स्टेबल परमजीत और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ने के लिए लगाया गया था. जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जाँच की और उनका विश्लेषण कर ठगों के भागने के रूट का पता किया, जिससे प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने गुप्त सूत्रों को सक्रिय कर संदिग्धों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में जुट गई.

ये भी पढ़ें: नोएडाः दो अलग-अलग दुष्कर्म के वांछित आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

पुलिस को गुप्त सूत्रों से वारदात में शामिल रहे एक आरोपी के बारे में सूचना मिली, जो कि रघुवीर नगर में रहता है और इससे पहले भी इस तरह की वारदातों में शमिल रहा है, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से ट्रैप लगाया और एन-ब्लॉक के गुरुद्वारे के पास छापा मार कर आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी. पुलिस ने उसके पास से महिला से ठगी गयी सोने की चेन भी बरामद कर ली. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके साथियों की तलाश में जुट गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.