ETV Bharat / bharat

पर्यटकों को लुभा रहा बांदीपोरा का वुलर वैंटेज पार्क - Wular Vantage Park of Bandipora

author img

By IANS

Published : May 22, 2024, 9:37 PM IST

Wular Vantage Park, जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित वुलर वैंटेड पार्क पर्यटकों के पसंदीदा स्थलों में शुमार हो गया है. इस वजह से यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Wular Vantage Park of Bandipora is attracting tourists
पर्यटकों को लुभा रहा बांदीपोरा का वुलर वैंटेज पार्क (IANS)

बांदीपोरा (जम्मू-कश्मीर) : उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित वुलर वैंटेज पार्क इन दिनों पर्यटकों का पसंदीदा बन गया है. घाटी में खिली धूप से मौसम सुहावना है और ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक यहां की खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं. वुलर झील के किनारे बने इस पार्क से हिमालय के ऊंचे पर्वतों और घाटी, दोनों के मनोरम दृश्य दिखते हैं जो प्रकृति के दिवानों को आकर्षित करते हैं. देश के विभिन्न राज्यों से गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर आने वाले पर्यटक बड़ी संख्या में वुलर झील और पार्क देखने आ रहे हैं. वे यहां आकर काफी खुश हैं.

एक पर्यटक ने कहा कि उन्हें यहां आकर ऐसा लग रहा है जैसे मानो स्वर्ग यहीं है. अब डर इस बात का सता रहा है कि वापस घर जाना होगा जहां इन दिनों तपती गर्मी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि काश कुछ और दिन यहां रुकना संभव होता. घाटी में आतंकवादी घटनाओं के बढ़ने से पहले 1980 के दशक में यहां आ चुके एक अन्य पर्यटक ने कहा कि पिछले चार दशक में कश्मीर में काफी कुछ बदल चुका है. इतना विकास देखकर अच्छा लग रहा है। बार-बार यहां आने का मन कर रहा है.

गर्मियों की छुट्टियों में आम तौर पर लोग परिवार और दोस्तों के साथ पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं. घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में पिछले कुछ वर्षों में आई कमी के कारण अब ज्यादा संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ड्रैगन फ्रूट की खेती जम्मू-कश्मीर में हो रही है बहुत लोकप्रिय, किसानों का बढ़ रहा रुझान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.