ETV Bharat / state

IIT दिल्ली में भारती कॉलेज की छात्राओं के साथ हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, दोषियों पर त्वरित रूप से हो कठोर कार्रवाई-एबीवीपी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2023, 6:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

6 अक्टूबर को आईआईटी दिल्ली में दिल्ली विवि के भारती कॉलेज की छात्राओं के साथ हुई आपत्तिजनक घटना की एबीवीपी ने कड़ी निंदा की है. एबीवीपी ने कहा कि इस मामले में दोषी को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने की मांग करते हैं.

मामले पर आपत्ति जताते छात्रसंघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने बीते 6 अक्टूबर को आईआईटी दिल्ली में छात्राओं के साथ हुई घटना का विरोध किया है. अभाविप ने कहा कि देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईटी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज की छात्राओं के साथ हुई घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही अभाविप ने इस घटना में संलिप्त दोषियों पर त्वरित रूप से कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है. इस संबंध में अभाविप का नेतृत्व वाली दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने शुक्रवार रात ही किशनगढ़ थाने में इस घटना की त्वरित जांच कर कार्यवाही करने हेतु शिकायत दर्ज कराई.

जानें क्या था मामला: बीती शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को आईआईटी दिल्ली में एक कार्यक्रम में दिल्ली विवि के भारती कॉलेज की लड़कियां शरीक होने पहुंची थी. फेस्ट के दौरान वहां के स्टॉफ ने चेंजिंग रूम में छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो बनाने की घटना सामने आई थी. इसके बाद मामले को लेकर जमकर बवाल मचा है. अभाविप का मानना है कि ऐसी घटनाओं से किसी भी छात्र के मन-मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे उनका अकादमिक तथा व्यक्तिगत जीवन भी प्रभावित होता है. डेढ़ा ने कहा कि आगे चलकर ऐसी घटनाएं फिर से ना हो, इसकी सुनिश्चितता प्रशासन को प्रदान करनी चाहिए.

एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि हम आईआईटी दिल्ली के प्रशासन तथा दिल्ली पुलिस से मांग करते हैं कि दोषियों पर जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच के आधार पर कार्रवाई की जाए. किसी भी कैम्पस में ऐसी घटनाएं फिर से घटित ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए. विभिन्न शिक्षण संस्थानों को कैंपस के अंदर में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले प्रबंधों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

मामले का दोषी गिरफ्तार: किशनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद दोषियों को पकड़कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई थी. पुलिस ने बताया कि दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सचिव अपराजिता ने कहा कि, जहां देश में एक तरफ़ महिला सशक्तिकरण को लेकर सकारात्मक बिल पास हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईटी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं के साथ ऐसी घटना होना बहुत ही निंदनीय है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं तथा पुलिस एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं कि इस घटना में संलिप्त सभी लोगों पर तुरंत कारवाई हो ताकि छात्राएं परिसर में अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके. हम दोषियों को सजा दिलवाने के लिए आगे की लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.