ETV Bharat / state

नोएडा में पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी शादी

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 9:38 PM IST

नोएडा के सेक्टर 37 में शुक्रवार को एक युवक ने पत्नी से विवाद के आत्मत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं शुरुआती जांच में पता लगा कि पड़ोस में जन्मदिन की पार्टी से वापस आने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पति ने यह कदम उठाया.

Etv BharatC
Etv BharaCt

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पत्नी से विवाद के बाद 23 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित एक कॉलोनी का है. पुलिस को सूचना मिली कि अंबेडकर बिहार में रहने वाले 23 वर्षीय शिव शंकर ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार चाहर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि शिव शंकर मूल रूप से मधुबनी बिहार का रहने वाला है. उसकी 5 मई 2022 को गुडिय़ा से शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों सेक्टर-37 के अंबेडकर बिहार कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे. बीती रात्रि शिव शंकर के पड़ोसी के घर जन्मदिन प्रोग्राम था, जहा दोनों गए थे. कार्यक्रम से वापस आने पर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद पत्नी सो गई. सुबह उठी तो रूम में लाश मिली. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. साथ ही मामले की जांच अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Fire Broke Out in Slum: नोएडा में 30 झुग्गियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

बता दें, कुछ दिनों पहले ही नोएडा बरौला में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. युवक अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहा था और परीक्षा में पास ना होने के पश्चात उसने आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा कि आप जो भी इसे पढ़ रहे हो मेरे घर तक पहुंचा देना. अधूरे ख्वाब अधूरी कहानी मेरे वैसे तो मैने कभी हार नहीं मानी पर कहते हैं कि इंसान गलत काम अपनी खुशी से नहीं करता, कुछ मजबूरियां उसे गलत काम करने पर मजबूर कर देती हैं.

इसे भी पढ़ें: रबूपुरा कस्बे में दबंगों के डर से पलायन को मजबूर हुआ परिवार, जानिए क्या है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.