ETV Bharat / state

अयोध्या से दिल्ली पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Dec 31, 2023, 7:27 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Vande Bharat Express :अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन से आनंद बिहार टर्मिनल को जाने वाली अमृत भारत वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. शनिवार देर रात आनंद विहार टर्मिनल पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया गया.

वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से शनिवार को 6 वंदे भारत एक्सप्रेस और दो अमृत भारत ट्रेनों को राष्ट्र के लिए समर्पित किया. इनमें से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अयोध्या, कटरा और अमृतसर से दिल्ली के लिए चलेंगी. शनिवार रात ये ट्रेनें आनंद दिल्ली विहार, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जिसका भव्य स्वागत किया गया. यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई, माला पहनाकर तिलक किया गया. इस दौरान यात्री बेहद खुश दिखाई दिए.

अयोध्या से पहली बार दिल्ली के बीच चली वंदे भारत : अयोध्या धाम से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत को हरी झंडी दी. शनिवार देर रात आनंद विहार टर्मिनल पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया गया. भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, स्थानीय विधायक ओम प्रकाश शर्मा और अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन पहुंचने पर यात्रियों पर पुष्प वर्षा की. इसके बाद माला पहनाया और तिलक लगाकर स्वागत किया. यह वंदे भारत भारत एक्सप्रेस 4 जनवरी से नियमित आनंद विहार और अयोध्या धाम के बीच चलेगी. आनंद विहार से यह ट्रेन सुबह 6:10 बजे चलेगी. कानपुर और लखनऊ में रुकते हुए दोपहर 2:30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी. दोपहर 3:20 बजे अयोध्या धाम से चलेगी और रात 11:40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. बुधवार को छोड़कर ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी.

दरभंगा से अयोध्या के रास्ते आनंद विहार आएगी अमृत भारत एक्सप्रेस : दरभंगा से अयोध्या के रास्ते आनंद विहार तक अमृत भारत ट्रेन का संचालन होगा. यह ट्रेन दरभंगा से कामतुल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बाघा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मकनपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ़ जंक्शन होते हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन आएगी.

ये भी पढ़ें : पीएम ने वाल्मीकि एयरपोर्ट, अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन सहित 15000 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास किया

वहीं. अमृतसर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रेलवे अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया. यात्रियों पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा भी की. इस ट्रेन के संचालन से स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर और अन्य पर्यटन स्थल को जाने में आसानी होगी. 6 जनवरी से ट्रेन नियमित चलेगी. श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संस्कृत एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी स्वागत गया. ढोल नगाड़े के साथ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई. इसके साथ यात्रियों को पुष्प भेंट किया गया. यात्रियों में काफी उत्साह दिखाई दिया. नई दिल्ली से कटरा के लिए यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले एक वंदे भारत ट्रेन पहले से इस रूट पर चल रही है.

वंदे भारत ट्रेने के प्रचार पसार के लिए रेलवे की ओर से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को पास दिए गए थे, जिससे की वह ट्रेन में सफर कर व्यवस्थाओं को देखें और उसका प्रचार प्रसार करें. ताकि अन्य लोगों को भी ट्रेन के बारे में पता चल सके. वंदे भारत के सफर करने वाले यात्रियों ने बताया की सभी जगह ट्रेन का स्वागत हुआ. ट्रेन में लंच, स्नैक्स और रात में डिनर भी परोसा गया. सफर आरामदायक रहा किसी तरह की असुविधा नहीं हुई.

ये भी पढ़ें : तीन धार्मिक स्थलों से आए वंदे भारत में सवार यात्रियों का दिल्ली में किया गया स्वागत

Last Updated :Dec 31, 2023, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.