ETV Bharat / state

नोएडा: परीक्षा पर चर्चा से पहले ड्राइंग कंपटीशन, सैकड़ों छात्र होंगे शामिल

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 5:55 PM IST

s
s

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से देश के बच्चों से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम से ठीक पहले ग्रेटर नोएडा में बच्चों के लिए आर्ट एंड ड्राइंग कंपटीशन कराया जाएगा. इसमें जीतने वाले बच्चों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा में बच्चों के लिए आर्ट एंड ड्राइंग कंपटीशन

नई दिल्ली/नोएडा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से 27 जनवरी को देश के बच्चों से संवाद करेंगे. देश के छात्रों से परीक्षाओं से पहले मानसिक दबाव सहित अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसकी शुरुआत 2018 से हुई थी, उसके बाद लगातार हर साल प्रधानमंत्री परीक्षाओं से पहले छात्रों से चर्चा करते हैं. इसी कार्यक्रम से पहले ग्रेटर नोएडा में बच्चों के लिए आर्ट एंड ड्राइंग कंपटीशन कराया जाएगा और विजेता बच्चों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.

ग्रेटर नोएडा में तिलपता चौक के निकट अंसल सोसाइटी में स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ. इसमें गौतमबुद्ध नगर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि 27 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री पूरे देश के छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. उसी कार्यक्रम को देखते हुए शुक्रवार को सामाजिक संस्था अतुल्य फाउंडेशन के सहयोग से ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल सेक्टर-सिग्मा-1 में आर्ट एवं ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा. तथा पचास अन्य विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये जाएंगे.

प्रधानमंत्री देंगे एग्जाम के टिप्सः भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने बताया कि आर्ट एवं ड्राइंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. साथ ही उनको प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षा के संबंध में टिप्स भी मिलेंगे. दरअसल, 27 जनवरी 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के छठे संस्करण से जुड़ेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री परीक्षाओं से पहले छात्रों को परीक्षा के संबंध में टिप्स देंगे.

छात्रों के बीच बांटी जाएगी PM की लिखी पुस्तकः इस मौके पर महामंत्री धर्मेंद्र कोरी और चेतन वशिष्ठ ने बताया कि 27 जनवरी को गौतमबुद्ध नगर के इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा. वहीं, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी करमबीर आर्य ने बताया कि जनपद में परीक्षा पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री की लिखी पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स का वितरण पूरे जनपद में किया जा रहा है. इस किताब से छात्रों को परीक्षा के बारे में अच्छे टिप्स मिलेंगे और उन पर बढ़ रहे दबाव में भी कमी आएगी.

इसे भी पढ़ें: REPUBLIC DAY 2023: कर्त्तव्य पथ पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.