ETV Bharat / state

G20 Summit की सफलता का जश्न मनाएगी दिल्ली यूनिवर्सिटी, जर्मनी, जापान समेत इन देशों पर होंगे कार्यक्रम

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 10:45 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का जश्न मनाते हुए विभिन्न देशों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ये कार्यक्रम 14 सितंबर से 29 नवंबर तक विभिन्न विभाग और कॉलेजों में आयोजित किए जाएंगे.

Delhi University will organize programs
Delhi University will organize programs

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में तीन दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत ने की. सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद भारत का कद विश्व स्तर पर बढ़ा है और विदेशी मेहमान भारत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का जश्न दिल्ली यूनिवर्सिटी में मनाया जाएगा, जिसकी विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से पहले ही तैयारी कर ली गई थी. डीयू ने तो इस कार्यक्रम का शेड्यूल भी तैयार कर लिया है.

दरअसल, जी20 को लेकर डीयू के विभिन्न कॉलेज में किसी देश पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रमों में डीयू के छात्र विदेशी देशों के साथ भारत के संबंध के बारे में बारीकी से जान सकेंगे. डीयू से मिली जानकारी के अनुसार, डीयू कल्चर काउंसिल द्वारा 14 सितंबर से 29 नवंबर तक विभिन्न कॉलेजों और विभागों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

देशों की संस्कृति को जान सकेंगे छात्र: डीयू में जी-20 समिट को लेकर होने वाले कार्यक्रमों में छात्र विभिन्न देशों की संस्कृति के साथ वहां के इतिहास और अर्थव्यवस्था को भी जान सकेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के कल्चर काउंसिल के डीन प्रो. रविंद्र कुमार ने बताया कि कल्चर काउंसिल द्वारा कार्यक्रमों की एक लंबी श्रृंखला आयोजित करने का निर्णय लिया है. निर्णय विद्यार्थियों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में भारत की शक्ति के बारे में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है. इसके लिए कल्चर काउंसिल ने 15 कॉलेजों और तीन विभागों के साथ 18 नोडल केंद्रों को शॉर्टलिस्ट किया है. कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठियां, समसामयिक मुद्दों पर डिबेट, व्यवसाय और व्यापार पर सेमिनार तथा अन्य प्रासंगिक गतिविधियां शामिल हैं.

इन कॉलेजों में होंगे कार्यक्रम: दिल्ली के जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (इवनिंग) में 14-15 सितंबर को आयोजन होंगे, जिनमें दक्षिण अफ्रीका पर कार्यक्रम होंगे. वहीं श्री अरबिंदो कॉलेज (दिन) में 20 सितंबर को चीन पर आधारित कार्यक्रम होंगे. इसी कड़ी में 22 सितंबर को जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में कनाडा पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जबकि, 26 सितंबर को भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज में फ्रांस पर आधारित कार्यक्रम होंगे.

इसी प्रकार 27 सितंबर को मिरांडा हाउस कॉलेज में यूरोपीय संघ पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 5-6 अक्टूबर को सत्यवती कॉलेज (इवनिंग) में इंडोनेशिया पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके बाद 10 अक्टूबर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज में मेक्सिको पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 11-12 अक्टूबर को सऊदी अरब को लेकर अरबी विभाग में कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं, एंथ्रोपोलॉजी विभाग में 16-17 अक्टूबर को ब्राजील और जापान पर आधारित कार्यक्रम होंगे.

अदिति महाविद्यालय में 18 अक्टूबर को इटली पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जबकि, 27 अक्टूबर को भारती कॉलेज में रूस पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन होगा. पीजीडीएवी कॉलेज (ईवनिंग) में 31 अक्टूबर को जर्मनी को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद किरोड़ीमल कॉलेज में 2-3 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पर आधारित कार्यक्रम होंगे.

इसी तरह इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में 7-8 नवंबर को कोरिया गणराज्य पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं 14 नवंबर को फारसी विभाग में टर्की पर आधारित कार्यक्रम 20 नवंबर को जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में अर्जेंटीना पर आधारित कार्यक्रम और 28-29 नवंबर को लक्ष्मीबाई कॉलेज में यूनाइटेड किंगडम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

क्या कहते हैं छात्र: जाकिर हुसैन कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र अंकित ने बताया कि वह जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए बहुत खुश है. उसने कहा कि खुशी इस बात की है कि हमारे कॉलेज में जी20 समिट को लेकर कार्यक्रम किया जाएगा, जिससे हम विभिन्न देशों के बारे में जान सकेंगे. वहीं पीजीडीएवी कॉलेज की छात्रा रेणुका ने बताया कि उसके कॉलेज में जर्मनी पर आधारित कार्यक्रम होगा. इससे वहां की संस्कृति, लोगों और अर्थव्यवस्था के साथ भारत-जर्मनी के संबंधों को नजदीक से समझा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें-CBSE Board Exam Pattern : बोर्ड परीक्षा पैटर्न में होंगे बदलाव, नए सैंपल पेपर से मिलेगी जानकारी

यह भी पढ़ें-Delhi Pollution: G20 सम्मेलन के दौरान प्रदूषण में आई कमी, आगे भी बरकरार रहेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.