ETV Bharat / state

Delhi Pollution: G20 सम्मेलन के दौरान प्रदूषण में आई कमी, आगे भी बरकरार रहेगी राहत

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 10:22 AM IST

राजधानी दिल्ली में इन दिनों जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन चल रहा है. इसी क्रम में राजधानी में प्रदूषण का स्तर काफी नीचे आ गया है. डीटीयू दिल्ली का एक्यूआई 30, आईटीओ का 46, मंदिर मार्ग का 32, आरके पुरम का 39, लोधी रोड 37, आईजीआई एयरपोर्ट का एक्यूआई 46 दर्ज किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के चलते 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इससे दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो गई है. इसके साथ ही झमाझम बारिश भी हुई, जिससे करीब 11 माह बाद हवा प्रदूषण मुक्त हो गई है, सुहाने मौसम के साथ सांसों को स्वच्छ हवा भी मिल रही है.

ज्यादातर स्थान पर अक्यूआई 50 से नीचे: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट देखें तो रविवार सुबह बुराड़ी क्रॉसिंग को छोड़ दिल्ली के सभी स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (अक्यूआई) 100 से नीचे रहा. यह प्रदूषण की संतोषजनक की स्थिति मानी जाती है. ज्यादातर स्टेशनों का एक यूआई 50 से नीचे रहा. इसका मतबल हवा प्रदूषण रहित हो गई है. डीटीयू दिल्ली का एक्यूआई 30, आईटीओ का 46, मंदिर मार्ग का 32, आरके पुरम का 39, लोधी रोड 37, आईजीआई एयरपोर्ट का एक्यूआई 46 दर्ज किया गया.

अगले तीन दिन रहेगी राहत:
जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक अवकाश से सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो गई है, वहीं शुक्रवार रात से हो रही झमाझम वर्षा के कारण न सिर्फ लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है बल्कि तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगा, रविवार और सोमवार को भी बारिश के आसार हैं, ऐसे में लोगों को प्रदूषण और गर्मी से मिली राहत बरकरार रहेगी. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए विदेशी मेहमानों को भी मौसम अनकूल होने पर राहत मिलेगी.

उपराज्यपाल बोले- इंद्रदेव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ
दिल्ली में वर्षा के बाद प्रदूषण रहित खुशनुमा हवा होने पर उपराज्यपाल बीके सक्सेना ने ट्विटर पर लिखा कि जी20 के माननीय अतिथियों का प्रवास सुखद रहे, इसके लिए टीम दिल्ली के प्रयासों को इंद्रदेव का भी सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ. रुक रुक कर हो रही हल्की बारिश तापमान और एक्यूआई दोनों को नीचे रख, साफ सुथरी एवं सुसज्जित दिल्ली को और खुशनुमा बनाए हुए है. लोग इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 10 सितंबर को दिल्ली व एनसीआर के शहरों में प्रदूषण की स्थिति:

शहरएक्यूआई
दिल्ली47
गाजियाबाद29
ग्रेटर नोएडा58
नोएडा65
फरीदाबाद60
गुरूग्राम61

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर

Traffic Police Campaign: इन यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस चलाएगी अभियान

Pollution Minister Gopal Rai ने कहा- समर एक्शन प्लान के तहत एंटी डस्ट अभियान चलाएगी केजरीवाल सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.