ETV Bharat / state

Teachers did not get Salary: दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों को नहीं मिली सैलरी, फीका हुआ रंगों का त्योहार

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Mar 8, 2023, 11:36 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट स्टीफंस, मिरांडा हाउस कॉलेज सहित कुछ अन्य कॉलेजों के शिक्षकों की सैलरी जारी नहीं की गई है. इससे इन शिक्षकों का त्योहार फीका हो गया है. वहीं कॉलेजों ने इसका जिम्मेदार यूजीसी को ठहराया है.

Teachers Salary Not Realesed in DU
Teachers Salary Not Realesed in DU

नई दिल्ली: देशभर में जहां हर तरफ होली के त्योहार की धूम है, वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों को बिना सैलरी के ही होली मनानी पड़ रही है. यहां के शिक्षकों को होली के मौके पर उनकी फरवरी माह की सैलरी रिलीज नहीं की गई है. दरअसल डीयू से संबद्ध सेंट स्टीफंस, मिरांडा हाउस कॉलेज सहित कुछ अन्य कॉलेजों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इससे शिक्षकों में रोष का माहौल है और शिक्षकों ने सैलरी न मिलने का ठीकरा कॉलेज प्रबंधन पर फोड़ा है.

वहीं कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षकों को उनकी तनख्वाह न दिए जाने के लिए यूजीसी को जिम्मेदार ठहराया है. सेंट स्टीफंस और मिरांडा हाउस कॉलेज की ओर से कहा गया है कि, यह बात सच है कि फरवरी माह की शिक्षकों की सैलरी रिलीज नहीं की गई है. लेकिन उनके हाथ में कुछ भी नहीं, क्योंकि उन्हें यूजीसी की ओर से जो फंड मिलता है वह अभी तक नहीं मिला है. इसके चलते शिक्षकों को सैलरी जारी नहीं की गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थान हैं. इन्हें यूजीसी की ओर से 95 फीसदी फंड मिलता है. इसी तरह मिरांडा हाउस कॉलेज को 100 फीसदी फंड यूजीसी से मिलता है. चूंकि, फंड यूजीसी की ओर से जारी नहीं हुआ है इसलिए शिक्षकों की सैलरी नहीं रिलीज की गई. इसके अलावा जाकिर हुसैन कॉलेज और श्यामलाल कॉलेज के स्टाफ को भी भुगतान नहीं किया गया है.

क्या कहा शिक्षकों ने: सेंट स्टीफंस व मिरांडा हाउस कॉलेज के एक शिक्षक ने बताया कि, ऐसा पहली बार हुआ है जब होली से पहले सैलरी जारी नहीं की गई है. वह कई वर्षो से कॉलेज से जुड़े हुए हैं. शिक्षकों के अनुसार, 7 मार्च तक उन्हें सैलरी नहीं मिली. उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें सैलरी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि बिना सैलरी के त्योहार मनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. एक अन्य शिक्षक ने बताया कि, उन्हें कॉलेज प्रशासन से जानकारी मिली है कि जैसे ही यूजीसी फंड देगा सबकी रुकी हुई तनख्वाह जारी कर दी जाएगी. हालांकि, कुछ शिक्षक सैलरी न मिलने से नाराज भी हैं इसलिए वे यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. शिक्षकों ने कहा कि बीते दो माह से सैलरी लेट हो रही है. हमारे प्रति यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय का यह रवैया ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें-DU के प्रोफेसरों को 5 महीने से नहीं मिल रही सैलरी, भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास पर दिया धरना

जल्द ही जारी किया जाएगा फंड: होली पर शिक्षकों को सैलरी न जारी किए जाने के बारे में यूजीसी चैयरमेन जगदीश कुमार ने कहा है कि फंड जारी किए जाने की प्रक्रिया में है और उम्मीद है कि जल्द ही कॉलेजों को फंड रिलीज कर दिया जाएगा. इसके बाद सभी की बकाया तनख्वाह उन्हें जारी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय में 65वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन

Last Updated : Mar 8, 2023, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.