ETV Bharat / state

टीम इंडिया को लंच के पहले लगे 3 बड़े झटके, गिल के बाद राहुल व कोहली भी आउट, पढ़ें 11 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 11:03 AM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

delhi news hindi
11 बजे तक की बड़ी खबरें

  • जी 20 की तैयारियों को लेकर एलजी ने बुलाई बैठक, मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री भी होंगे शामिल

राजधानी में जी-20 समिट की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को उपराज्यपाल ने एक बैठक बुलाई (meeting regarding preparations for G 20) है. बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे. बैठक में जी-20 समिट की तैयारियों का जायजा लिए जाने के साथ अन्य चीजों पर चर्चा की जा सकती है.

  • स्टैन स्वामी के कंप्यूटर पर डिजिटल सबूत 'प्लांट' किए गए थे: अमेरिकी फॉरेंसिक फर्म का दावा

मैसाचुसेट्स स्थित डिजिटल फॉरेंसिक फर्म, आर्सेनल कंसल्टिंग द्वारा स्वामी के कंप्यूटर की एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी की जांच ने निष्कर्ष निकाला कि एक हैकर ने उनके उपकरण में घुसपैठ की और सबूत 'प्लांट' किए.

  • टीम इंडिया को लंच के पहले लगे 3 बड़े झटके, गिल के बाद राहुल व कोहली भी आउट

भारतीय टीम में शुभमन गिल व कुलदीप यादव को शामिल किया गया है, जबकि ऋषभ पंत भी मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने ठोस शुरुआत की है, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने लंच के पहले भारत को कई करारे झटके दिए हैं.

  • ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे तीन बच्चे और तीन महिलाएं, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में लिफ्ट में बच्चे व बुजुर्ग महिलाओं के फंसने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला बिसरख थाना क्षेत्र की पंचशील हाइनिश सोसाइटी का है. यहां दो टावर में लिफ्ट में फंसने की घटना हुई है. लोग बहुत डरे हुए हैं.

  • नोएडा में जर्जर फ्लैटों में रहने को मजबूर पुलिसकर्मियों का परिवार, यह है कारण

नोएडा में पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बनाया गया सरकारी आवास बनने के कुछ सालों में ही जर्जर स्थिति में पहुंच गया है. इससे दूसरों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का परिवार ही असुरक्षा में रहने पर मजबूर (policemen families living in dilapidated flats) हो गया है. इस आवासीय फ्लैट की क्या है स्थिति और क्या है इसके पीछे का कारण, आइए जानते हैं.

  • व्हाइट हाउस ने तवांग में भारत चीन संघर्ष पर कहा- हमें खुशी है कि दोनों पक्ष शांति बनाये हुए हैं

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और दोनों पक्षों को विवादित सीमाओं पर चर्चा करने के लिए मौजूदा द्विपक्षीय चैनलों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

  • शीतकालीन सत्र 2022 : चीन मसले पर बुधवार को भी हो सकता है लोक सभा में हंगामा

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई 'चीन के साथ चल रहे सीमा संघर्ष के बावजूद चीनी आयात पर भारत की निर्भरता क्यों बढ़ी है' पर चर्चा के लिए और मनीष तिवारी ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन के साथ सीमा पर स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

  • Coronavirus : भारत में एक दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ी

आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय भारत (Health Ministry of India) की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए कोविड के नए मामलों की घोषणा कर दी गई है. India corona cases . Corona cases update India . India covid19 latest news . Health Ministry of India . Corona case in india . Omicron new sub variant XBB . New Omicron Subvariants BQ.1 , Omicron Subvariants BQ.1.1

  • मोबाइल स्नैचिंग कर भाग रहे बदमाशों को महिला ने दबोचा, पकड़कर किया पुलिस के हवाले

दिल्ली में बदमाशों और स्नैचरों के हौसले बुलंद हैं. पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने मोती नगर से राजौरी गार्डन स्थित अपने ऑफिस जा रही एक महिला से मोबाइल छीन ले गए. लेकिन उस महिला ने दूसरे स्कूटी सवार से मदद मांगकर स्नैचरों को दबोच लिया. Woman chased and caught miscreant

  • दारोगा और दो सिपाहियों ने किया जीजा-साले का अपहरण, मांगी 4 लाख की फिरौती

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने अपहरण करने वाले वर्दीधारियों को गिरफ्तार किया है. वर्दीधारियों ने जीजा-साले का अपहरण कर 4 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.