ETV Bharat / bharat

दारोगा और दो सिपाहियों ने किया जीजा-साले का अपहरण, मांगी 4 लाख की फिरौती

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 10:16 AM IST

Etv Bharat
kidnapping-policemen-arrested-in-agra

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने अपहरण करने वाले वर्दीधारियों को गिरफ्तार किया है. वर्दीधारियों ने जीजा-साले का अपहरण कर 4 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे.

आगराः जिला पुलिस ने जीजा-साले का अपहरण करने वाले आरपीएफ के दारोगा सहित दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसकर्मियों ने वर्दी की आड़ में जीजा-साले का अपहरण कर 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

क्या है पूरा मामला?
मलपुरा थाना क्षेत्र (Malpura Police Station) के अभयपुरा गांव निवासी काजिम और उसके जीजा इकरार को पुलिस वालों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद उनके घर वालों से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने मलपुरा थाना पुलिस (Malpura Thana Police) से मदद की गुहार लगाई. मलपुरा थाना प्रभारी तेजवीर सिंह अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश में जुट गए.

पीड़ितों ने बताया कि वह कपड़े का व्यापार करते हैं. आरोपी व्हाट्सएप कॉल के जरिए से जगह बदल-बदल कर रुपये मांग रहे थे. जिस पर पीड़ित परिवार को शक हुआ और वह मालपुरा थाना पुलिस (Malpura Thana Police) की मदद की गुहार लगाने पहुंच गए. वर्दीधारियों द्वारा अपहरण का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई. जैसे ही वर्दीधारी रुपये मांगने के लिए अमर होटल के नजदीक शहीद नगर पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया और आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी आगरा कैंट आरपीएफ थाने में तैनात बताए गए हैं. पकड़ा गया आरोपी सुरेश उपनिरीक्षक है, तो वहीं नीरज और पारुल सिपाही हैं. वहीं, दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

मलपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 12 हजार रुपये, एक मोबाइल और एक कार भी बरामद की है. मलपुरा पुलिस को यह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मलपुरा पुलिस ने डीसीपी वेस्ट सतीश गुप्ता को जानकारी दी, तो उन्होंने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीम लगा दी. संगीन धाराओं में तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपियों ने दोनों पीड़ितों को आगरा के राजा मंडी चौकी सहित कई जगह पर रखा था.

डीसीपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि सादा वर्दी में लगातार टीमें आरोपियों का पीछा कर रही थी. वहीं, आरोपी भी लगातार जगह बदल रहे थे, लेकिनपुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेज जेल भेजा दिया है.

पढ़ेंः जेल में धोखाधड़ी के मामले में बंद 72 वर्षीय कैदी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.