ETV Bharat / state

AIIMS में नए नियम से वैक्सीनेशन, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 11:22 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां (Delhi News Update), कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव (corona positive), कहां-कहां हुआ वैक्सीनेशन (vaccination), ट्वीटर(twitter) पर राजनीतिक वार, किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi-news-update-till-11-am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली: कोरोना से हुई मौत, तो परिवार के एक सदस्य को सिविल डिफेंस में नौकरी

कोरोना प्रभावित लोगों के लिए दिल्ली सरकार(Delhi Government) द्वारा घोषित की गई योजना को नोटिफाई कर दिया गया है. मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सुरक्षा योजना(Chief Minister Kovid-19 Family Financial Security Scheme) के अंतर्गत अब कोरोना प्रभावित(corona affected) लोगों के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी...

  • AIIMS: अब अस्पताल में ही पंजीकरण कराने के बाद लगवाएं टीका, Online रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

एम्स में बुधवार से केंद्र सरकार (Central Government) के नए नियमों के तहत वैक्सीनेशन (vaccination) शुरू हो गया है. जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के लोग सीधा अस्पताल में आकर पंजीकरण कराने के बाद टीका(corona vaccine) लगवा सकेंगे...

  • Delhi Vaccination Issue: केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच जारी ट्वीट वार

दिल्ली में कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine in delhi) को लेकर एक बार दिल्ली सरकार(Delhi government) और केंद्र सरकार(Central government) के मंत्रियों के बीच ट्वीटबाजी(Twitter War) शुरू हो गई है. जिसके बाद दोनों सरकारें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप(Counter charges) लगा रही हैं...

  • Delhi Monsoon: तय समय से तीन दिन लेट हो सकती है एंट्री

दिल्ली में तय समय से पहले आ रहा मानसून (Delhi Monsoon), अब तीन दिन तक की देरी के साथ यहां पहुंचेगा. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले सात दिन दिल्ली में मानसून के प्रवेश की संभावनाओं से इनकार किया है.

  • Delhi Corona Guidelines Violation: शराब के ठेके पर लापरवाही, पुलिस ने किया सील

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर संक्रमण के प्रति लापरवाही (Delhi corona guidelines violation) नजर आने लगी है. इसी बीच उत्तरी जिला पुलिस ने नियमों का पालन नहीं होने के कारण सब्जी मंडी थाना स्थित एक शराब के ठेके को सील कर दिया है...

  • राजस्थान फोन टैपिंग मामले में जांच हुई तेज, चीफ व्हिप को क्राइम ब्रांच ने भेजा नोटिस

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) द्वारा फोन टैपिंग को लेकर दर्ज करवाई गई एफआईआर की जांच अब शुरू हो गई है. क्राइम ब्रांच ने, इस मामले में राजस्थान के चीफ व्हिप महेश जोशी (Chief Whip of Rajasthan Mahesh Joshi) को नोटिस भेजा है...

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहुल का कटाक्ष : अब अगले चुनाव पर कम होंगे दाम

हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आम जनता परेशान है. कुछ जगहों पर पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के आंकड़े को पार गया है. इस पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, 'पेट्रोल-डीज़ल के दाम कब कम होंगे? जब अगले चुनाव होंगे.'

  • रोहित चौधरी का एनकाउंटर करने वाली प्रियंका की पदोन्नति, एसआई से बनी इंस्पेक्टर

महिला दिवस के मौके पर मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को पकड़ने वाली महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका को बारी से पहले पदोन्नति दी गई है. एसआई प्रियंका को इंस्पेक्टर बना दिया है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच में तैनात एक अन्य महिला पुलिसकर्मी सहित सात जवानों को बारी से पहले पदोन्नति दी गई है. इसके साथ ही पांच पुलिसकर्मियों को असाधारण कार्य पुरस्कार भी दिया गया है.

  • 'बलिदान दिवस': आदेश गुप्ता ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की

दिल्ली प्रदेश अध्य आदेश गुप्ता ने (Adesh Gupta) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mukherjee) को उनके बलिदान दिवस (Balidaan Divas) पर पुष्पांजलि अर्पित की...

  • बैंक की दीवार की मरम्मत करने वाला राज मिस्त्री ही निकला चोर

शाहदरा जिले के विश्वास नगर में एक बैंक में हुई 55 लाख की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझा लिया है. इस मामले में इलाके के एक मिस्त्री को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 54 लाख 97 हजार 930 रुपये बरामद किए हैं. पूछताछ में पता चला है कि जिस मिस्त्री ने दीवार में छेद कर चोरी की उसी को बैंक वालों ने दूसरे दिन दीवार सुधरवाने के लिए बुलाया था...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.